Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों का दिल छू लिया है। इस वीडियो में एक छोटी बच्ची दिखाई दे रही है जो जन्म से ही सुनने में असमर्थ थी। लेकिन जब आधुनिक तकनीक की मदद से उसके कानों में हियरिंग डिवाइस लगाया गया, तो उसने पहली बार अपनी मां की आवाज सुनी। उस पल का रिएक्शन इतना मासूम और दिल को छू लेने वाला है कि हर देखने वाला भावुक हो गया।
मां की आवाज पहली बार सुनकर रो पड़ी बच्ची
वीडियो में नजर आता है कि डॉक्टर बच्ची के कान में हियरिंग एड लगाते हैं और कुछ ही सेकंड बाद मां धीरे से उसका नाम पुकारती हैं। जैसे ही बच्ची अपनी मां की आवाज सुनती है, उसके चेहरे पर आश्चर्य, खुशी और प्यार का अद्भुत मिश्रण झलक उठता है। वह पहले तो थोड़ी देर तक मां को देखती रहती है, फिर रो पड़ती है। वहीं, मां की आंखों से खुशी के आंसू बहने लगते हैं।
यूजर्स इस वीडियो को देखकर अपने इमोशंस रोक नहीं पा रहे। उन्होंने साफ तौर पर भावुक होते हुए टिप्पणी की है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से हजारों यूजर्स देख और लाइक कर चुके हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
एक यूजर ने लिखा — “यह वीडियो साबित करता है कि तकनीक सिर्फ सुविधा नहीं, चमत्कार भी करती है।” दूसरे ने कहा — “मां और बच्चे के बीच का रिश्ता हर सीमा से परे है, और यह वीडियो उसी का सबसे खूबसूरत उदाहरण है।” तीसरे ने कहा – मेम इस टेक्नोलॉजी से किसी की आवाज़ भी आ सकती है क्या ? हमारे एक रिलेटिव है वो ना बोल सकते ना सुन सकते है।
वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – विज्ञान एक वरदान के रूप में। शब्दों में बयां करना इस लम्हे को बहुत ही मुश्किल है, बच्चे का रिएक्शन देखकर हमारा भी भावुक होना स्वाभाविक है। परमेश्वर, सभी वैज्ञानिकों को आशीर्वाद व मार्गदर्शन प्रदान करें ताकि जन कल्याण के कार्य को और बेहतर बनाया जा सके।
बहरहाल, यह वीडियो न केवल एक भावनात्मक पल को दर्शाता है बल्कि यह भी दिखाता है कि आज की मेडिकल टेक्नोलॉजी कितने लोगों की जिंदगी में नई उम्मीदें ला रही है।
