Mahakumbh 2025 Viral Video: प्रयागराज में 144 सालों के बाद महाकुंभ लगा है। महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में देश-विदेश से लोग शिरकत करने आ रहे हैं। सनातन को मानने वाले लोग पावनी गंगा में डुबकी लगाकर मोक्ष के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। मेले में काफी भीड़ लगी हुई है। ऐसे में कई लोग अपने परिवार से बिछड़ जा रहे हैं। हालांकि, प्रशासनिक मदद से वो वापस अपने परिजनों से मिल भी जा रहे हैं।
सास के लिए फूट-फूटकर रोती दिखी बहू
मेले में ऐसी घटनाओं के कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें परिजन अपने खोए हुए परिजनों के लिए हैरान परेशान नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट यूजर्स को इमोशनल कर दिया है। वायरल हो रहे वीडियो में एक बहू मेले में खो गई अपनी सास के लिए फूट-फूटकर रोती दिख रही है।
यह भी पढ़ें – सात साल की उम्र में परिवार से बिछड़ गई थी बच्ची, 15 वर्षों बाद मिली तो फूट-फूटकर लगी रोने, भावुक कर रहा वीडियो
वीडियो में महिला जो संभवतः बिहार की है रोते हुए ये कहते दिख रही है कि वो अपनी सास और एक अन्य महिला के साथ महाकुंभ के मेले में आई थी। लेकिन यहां उसकी सास खो गई है। वो बता रही है कि वे तीन लोग थे, लेकिन सास कहां चली गई ये पता नहीं चल रहा। उसने प्रशासन से मदद मांगी है, लेकिन सास अब तक नहीं मिली है।
फोन पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा
वीडियो में दिख रहा है कि महिला अपने सास के खो जाने से बहुत परेशान है। वो रो रही है और अपनी सास को ढूंढने की सारी कोशिश कर रही है। महिला के साथ रही एक महिला बताती है कि सास जो खो गई है उसके पास फोन तो है लेकिन वो बैट्री लो हो जाने के कारण स्विच ऑफ हो गया है। ऐसे में फोन पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। इधर, अन्य लोग महिला को ढांढस बंधाते दिख रहे हैं कि उसकी सास मिल जाएंगी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को देख लोगों को सुखद आश्चर्य हो रहा है। ऐसे समय जब सास-बहू के झगड़े आम हो गए हैं, उस वक्त सास के लिए बहू का यूं परेशान होने देख यूजर्स हैरान हैं और वो बहू की तारीफ कर रहे हैं। साथ ही सास को भाग्यशाली करार दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें – झील जैसी आंखें…, महाकुंभ में आई इस ‘माला वाली’ की खूबसूरती के कायल हुए लोग, सेल्फी के लिए घूम रहे पीछे
एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, “पुराने समय की बहू है इसलिए इतना प्यार है आजकल की तो रील वाली है उनको सास भी नहीं चाहिए सिर्फ लड़का चाहिए।” दूसरे ने लिखा, ” ज्यदातार, अगर सास अच्छी होती है तो बहु को बेटी बनके रखती है और बहु बेटी बनके रहती है। मेरी मम्मी और मेरी भाभी, ऐसे ही हैं और मुझे ये देख बहुत अच्छा लगता है। ऐसे मेरे गाव में दुर्लभ देखने को मिलता है। मेरी भाभी का ब्रेन ऑपरेशन हुआ था मेरी मम्मी बहुत रोटी थी।”
तीसरे ने लिखा, “इन्होंने बचा के रखा है स्वयं को आधुनिकता से” वहीं, एक अन्य ने लिखा, “इस महिला का रोना साबित करता है कि परिवार की कितनी एहमियत है इस समाज में।”