Father Daughter Emotional Video: कहा जाता है कि पिता के रहते बच्चे को मुसीबत छू तक नहीं सकती। पिता अपने बच्चे की हर परिस्थिति में रक्षा करते हैं। चाहे इसके लिए को ही खतरे में क्यों ना डालना पड़े। बच्चे पर कोई आंच ना आए पिता हमेशा यह सुनिश्चित करने की कोशिश करते हैं। वहीं, बच्चे भी पिता पर खूब प्यार लुटाते हैं। खासकर बेटियां।

वीडियो ने यूजर्स को भावुक कर दिया

बेटियों के लिए उनके पापा हीरो होते हैं। बेटियां अपने पिता का खूब ध्यान रखती हैं। उन्हें खूब लाड लगाती है। पिता की परेसानी को कम करने के लिए वो हर संभव प्रयास करती है। इंटरनेट पर इनदिनों इसी बात को सत्यापित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने यूजर्स को भावुक कर दिया है।

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर pratahkal.live नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक शख्स अपनी बच्ची को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहा है। वो खुद साइकिल चला रहा है। जबकि उसकी बेटी जो अभी छोटी है, पीछे करियर पर खड़ी है।

यह भी पढ़ें – बारिश के बाद डूब गया इलाका, गले तक पानी में सिर पर बेटे को लेकर जाते दिखे पिता, Viral Video देख यूजर्स बोले – पापा तो हीरो हैं पर…

हालांकि, उम्र कम होने के बावजूब बच्ची में अपने पिता के प्रति संवेदनाएं बहुत बड़ी हैं। पिता को साइकिल चलाने में धूप में ना लगे इस वजह से बच्ची हाथ में छाता लिए करियर पर खड़ी है और पिता पर छांव कर रही है। बच्ची को यह एहसास है कि पिता पहले ही साइकिल चलाने में मेहनत कर रहे हैं। उन्हें और परेशानी नहीं होनी चाहिए।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को करीब 50 हजार यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर भावुक होते हुए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बिटिया की भर-भरकर तारीफ की है।

यह भी पढ़ें – घूंघट में बच्ची करने लगी विदाई की एक्टिंग, महिलाओं के गले लग हुई इमोशनल, Viral Video देख बोले यूजर्स – हमें तो सच्ची में रोना आ गया

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “जो बेटी माता-पिता के संघर्ष को समझती है वो हर मुश्किल से तर जाती है।” दूसरे यूजर ने कहा, “बेटियां होती ही ऐसी हैं – नर्म दिल। बेटियों को मां, पापा, भाई, बहन सबका दुख दिखाई देता है।”

तीसरे यूजर ने कहा, “मैं भी बचपन में गई हूं ऐसे मेरे डैडी के साथ बस वो मुझको अपने रेनकोट में कवर कर आगे की सीट पर बैठा के स्कूल छोड़ देते थे।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “बिटिया आखिर बिटिया होती हे पिता का दर्द समझती है।”