कार को बैक करने के लिए बैक कैमरा और व्यू स्क्रीन तो आपने देखा ही होगा लेकिन अब आधुनिक कारो में डैशबोर्ड कैमरा भी लगाया जा रहा है। भारत में कई लोगों ने इस कैमरे को अपनी कार में लगवाया है। इस डैशबोर्ड कैमरा का एक बड़ा फायदा आपको इस खबर के जरिए पता लगेगा।
बाइक और कार के बीच टक्कर का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कार और बाइक के बीच टक्कर होती दिखाई दे रही है। कार अपनी साइड से जा रही थी। कार लगे डैशबोर्ड कैमरा में सब रिकॉर्ड हो रहा था। इसी दौरान एक घुमाव में जब कर पहुंचती है तो बाइक असंतुलित होकर कार से टकरा गई, कार का सीसा टूट गया। इसके बाद एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दे रही है।
क्यों जरूरी है डैशबोर्ड कैमरा?
यह वीडियो देखकर लोगों का कहना है कि अगर गाड़ी में डैशबोर्ड कैमरा ना लगा होता तो पूरी गलती कार चालक को दे दी जाती। इतना ही नहीं, पुलिस भी कार चालक को गिरफ्तार ही कर चुकी होती। घटना महाराष्ट्र के वासिम की बताई जा रही है। इस घटना में तीन लोगों के घायल होने की खबर है।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
@UtkarshSingh_ ने लिखा, ‘अगर कार में डैशबोर्ड कैमरा नहीं लगा होता तो गलती कार ड्राइवर की ही मानी जाती?’ @KirtirajVarma ने लिखा, ‘साफ-साफ गलती बाइक चालक की है, सड़क पर जहां घुमाव है वहां इतनी तेज रफ़्तार में गाड़ी कौन चलाता है?’ एक अन्य ने लिखा, ‘जो बाइक चला रहा है वो तो बच्चा लग रहा है और पीछे आदमी बैठा है। ये लोग खुद अपनी जान जोखिम में डालते ही हैं, दूसरी की जान भी ले लेते हैं।’
एक अन्य ने लिखा, ‘इसीलिए तो अब सभी को अपनी कार में डैशबोर्ड कैमरा लगवा ही लेना चाहिए।’ सतीश ने लिखा, ‘अगर उसकी कार में कैमरा ना होता तो पुलिस अब तक उसे जेल में ठूस चुकी होती।’ @desiCityPlanner ने लिखा, ‘ऐसा नहीं है कि सारी गलती सिर्फ बाइक वाले की है, कार वाला भी सड़क के बीच में और 50-70 की रफ़्तार से गाड़ी चला रहा था इसकी भी बराबर की गलती है।’
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस दुर्घटना के वीडियो को शेयर कर लोग बता रहे हैं कि आखिर डैशबोर्ड बोर्ड कैमरा क्यों जरूरी है। कम से कम ये पता तो चलता है कि एक्सीडेंट कैसे हुआ? गलती किसकी और क्या गलती थी? लोग सभी को अपनी कार डैशबोर्ड कैमरा लगवाने की सलाह दे रहे हैं।