Darbhanga News: बिहार के दरभंगा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शादीशुदा और तीन बच्चों की मां रही महिला किशोरी को लेकर फरार हो गई। समलैंगिक महिला ने भागकर किशोरी से मंदिर में शादी कर ली। मामला जब सामने आया तब हंगामा मच गया। फिलहाल पुलिस ने समलैंगिक महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, नाबालिग लड़की को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।

11 साल पहले हुई थी महिला की शादी

TV9 की रिपोर्ट के अनुसार मामला दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान गांव का है। नाबालिग किशोरी को भगाकर ले जाने वाली महिला की पहचान कृति देवी के रूप में हुई है। उसकी शादी 11 साल पहले कृष्ण मांझी से हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं – दो बेटा (9 और 6 साल) व एक बेटी (4 साल)।

बताया जाता है कि कृति देवी नाबालिग किशोरी की बड़ी बहन की ननद है। वो पिछले दो सालों से नाबालिग के संपर्क में थी। दोनों फोन पर घंटों बातचीत करती थीं। पति के डांटने-फटकारने पर वो उसे छोड़ देने की धमकी देती थी।

यह भी पढ़ें – हरदोई : पत्नी का ब्यूटी पार्लर जाना नहीं आया रास, आइब्रो सेट कराई तो काट डाली चोटी, मच गया बवाल

कृष्ण मांझी जो राजस्थान में मजदूरी करता ने पुलिस को बताया कि कृति उसे छोड़ने को तैयार थी लेकिन नाबालिग प्रेमिका को नहीं। इस बात को लेकर उनके बीच मारपीट भी हुई, फिर भी महिला ने अपना फैसला नहीं बदला। इसी बीच वो नाबालिग को लेकर फरार हो गई। वहीं, उससे मंदिर में शादी कर ली। उसे अपने तीन बच्चों पर भी तरस नहीं आया।

यह भी पढ़ें – अब साथ नहीं रहूंगी… समधन-समधी की ‘लवस्टोरी’ में बड़ा ट्विटस्ट, महिला ने कह दी बड़ी बात, पति ने भी खोले चौंकाने वाले राज

रिपोर्ट के अनुसार नाबालिक किशोरी के पिता ने 6 अप्रैल 2025 को बहेड़ी थाने में बेटी के अगवा होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने 11 अप्रैल को थाने में मामला दर्ज किया और जांच में जुट गई। हालांकि, इस बीच समलैंगिक महिला नाबालिग किशोरी संग गुपचुप शादी रचा कर राजस्थान चली गई।

कोर्ट ने पति-पत्नी को जेल भेज दिया

इस बात का जब उसके पति को पता चला तो उसने पत्नी के साथ मारपीट भी की। लेकिन कृति अपनी नाबालिग प्रेमिका को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई। शनिवार सुबह पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया।

रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट ने पति-पत्नी को जेल भेज दिया। वहीं, नाबालिग को जांच के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। नाबालिग की मां ने बताया कि कृति बड़ी बेटी की नदद है, इस नाते हमने उनकी खूब इज्जत की। वह जब भी घर आतीं हम उन्हें सम्मान से रखते और विदा भी करते। अगर पता होता कि मेरी बेटी के साथ कुछ ऐसा करेंगी तो हम उन्हें घर ही नहीं आने देते।