उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीते दिनों योगी कैबिनेट के तीन मंत्रियों समेत कई विधायकों ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। इनमें योगी कैबिनेट में मंत्री रहे दारा सिंह चौहान भी शामिल हैं, जिन्होंने दलितों, पिछड़ों, किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाकर इस्तीफा दिया और अब समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। एक इंटरव्यू के दौरान जब दारा सिंह से पूछा गया कि क्या उनके बेटे-परिवार के लोगों को टिकट नहीं मिला, इसलिये पार्टी छोड़ी? इस पर वह गोलमोल जवाब देने लगे।
सवालों पर घिरते नजर आए पूर्व मंत्री: दरअसल, दारा सिंह चौहान टाइम्सनाउ नवभारत चैनल के एक कार्यक्रम “सवाल पब्लिक का” में शामिल हुए थे। जहां एंकर नाविका कुमार ने उनसे कई तीखे सवाल पूछे। लाइव टीवी पर बातचीत के दौरान दारा सिंह सवालों से असहज नजर आए। दरअसल शुरुआत में ही नाविका कुमार ने दारा सिंह चौहान का परिचय देते हुए कहा कि पहले ये योगी सरकार में मंत्री थे और अब समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। इस पर दारा सिंह चौहान कहते हैं कि मैं यहां आपको करेक्ट करना चाहता हूं कि मैं अभी समाजवादी पार्टी में शामिल नहीं हुआ हूं।
इस पर नाविका ने कहा कि बाकि मंत्रियों और नेताओं की तरह आपका इस्तीफा और अखिलेश यादव जी के साथ तस्वीर सामने आ चुकी है। जब आपके इस्तीफे की एक लाइन, मात्रा, शब्द नहीं बदला है तो लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि आप भी समाजवादी पार्टी में ही जाएंगे। इसमें गलत क्या है? नाविका कुमार ने सवाल पूछा कि क्या आपने जिन शिकायतों का जिक्र अपने इस्तीफे में किया है, उससे मुख्यमंत्री को अवगत कराने के लिए कोई पत्र लिखा है?
सवालों से असहज हुए दारा सिंह चौहान: दारा सिंह चौहान के पास इस प्रश्न का कोई साफ उत्तर नहीं था। वे इस्तीफे की चिठ्ठी में लिखी बातों को ही दोहराने लगे। इस पर टोकते हुए जब एंकर ने फिर से सवाल पूछा कि आप अब तक किस-किस पार्टी में रह चुके हैं? इस सवाल का जवाब भी दारा सिंह चौहान ने ना देने का फैसला किया और कहा कि ये मुझसे बेहतर आप जानती हैं? इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया भी शामिल थे। उन्होंने भी दारा सिंह चौहान को घेरने की कोशिश की।
गौरव भाटिया ने भी कसा तंज: गौरव भाटिया ने दारा सिंह चौहान को घेरते हुए कहा कि आप इस प्रश्न का कोई उत्तर नहीं दे पाए कि आप इससे पहले किस-किस पार्टी में रह चुके हैं, चलिए मैं ही बता देता हूं। भाटिया ने कहा कि दारा सिंह चौहान जी सपा से बसपा, बसपा से बीजेपी और बीजेपी से फिर सपा में जा रहे हैं।
अपने अतीत को छुपाते क्यों है? इस बीच एंकर ने दारा सिंह चौहान से एक और सवाल पूछा कि आपको क्या लगता है कि जिस पार्टी में आप जाते हैं, वही पिछड़ों, दलितों और किसानों की हितैषी है? तो आप अखिलेश सरकार द्वारा पिछड़ों, दलितों के हक़ 2012 से 2017 के बीच लिये गए किसी एक फैसले के बारे में बताएं? इस पर दारा सिंह चौहान ने कहा कि जब सरकार बनेगी तो फैसले लिए जाएंगे।
बता दें कि दारा सिंह चौहान योगी कैबिनेट में मंत्री थे। चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ दारा सिंह चौहान ने भी पार्टी और मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। 16 जनवरी को दारा सिंह चौहान समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर चुके हैं।