सांप ऐसे खतरनाक जानवर होते हैं जो घर, जूते, कपड़े, गाड़ी आदि जगहों पर छुपकर बैठ जाते हैं और अगर हम लापरवाही से इन वस्तुओं का उपयोग करने लगते हैं तो हमें काट लेते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखने के बाद आपके भी पसीने छूट जायेंगे।
बिस्तर के नीचे मिला खतरनाक सांप
वीडियो में एक बिस्तर दिखाई दे रहा है। दावा किया गया कि इस बिस्तर से अजीब तरह की आवाज आ रही थी। जब बिस्तर को हटाया गया तो बिस्तर और बेड के बीच में एक खतरनाक सांप दिखाई दिया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स बिस्तर को जैसे ही उठाता है तो नीचे एक खतरनाक सांप बैठा हुआ मिला।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
बिस्तर के नीचे सांप को बैठा देकर लोग हैरत में पड़ गए। सोचिये जिस बिस्तर पर आप आराम से चैन की नींद लेने के लिए जाते हैं, उसके नीचे एक खतरनाक सांप बैठा तो क्या होगा? अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लोग बिस्तर पर जाने से पहले सफाई करने की सलाह दे रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
वीडियो शेयर कर sojangeorge1 ने लिखा, ‘घर के हर कमरे में बिस्तर की चादरें और गद्दे हर दिन ठीक करें। जब आवश्यक न हो तो दरवाजे और खिड़कियां बंद कर दें।’ neelanjana_nila ने लिखा, ‘अब तो इस वीडियो को देखने के बाद सभी अपना बिस्तर चेक किए बिना सो ही नहीं पाएंगे।’ एक ने लिखा, ‘अगर हम अपने बिस्तर को ठीक नहीं करेंगे तो ऐसे मेहमान जरूर आएंगे।’
एक ने लिखा, ‘इस गैर-जिम्मेदार शख्स ने पूरे दिन खिड़की खोली होगी, जाहिर है सांप यहीं से अंदर आया होगा, हर रोज बिस्तर देखने के बजाय, खिड़कियां को बंद रखने की कोशिश करें, खिड़कियां तभी खोलें जब आपके पास जालीदार खिड़की है।’ एक ने लिखा, ‘इस सांप को भी बिस्तर पर सोने का शौक चढ़ गया है।’
बता दें कि वीडियो को देखने के बाद लोगों ने सलाह दी है कि अगर आपकी खिड़की में जाली नहीं लगी हो तो उसे बंद रखें। जरूरी ना होने पर दरवाजों को भी बंद रखें। इतना ही नहीं बिस्तर पर जाने से पहले अपने बेड की ठीक तरीके से जांच कर लें और बिस्तर को ठीक कर लें।