कई बार इंटरनेट पर ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिसको देखकर बहुत खुशी मिलती है। लोग इनसे प्रसन्न होते हैं और दूसरों को भी वीडियो शेयर करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। यह चला तो लोगों का दिल जीत लिया। लोगों ने अच्छे-अच्छे कमेंट किए और तारीफ के पुल बांधने लगे। इसको देखते ही लोगों के चेहरे पर खुशी झलकने लगती है।

बच्ची का स्वाभाविक उल्लास रोमांचकारी है : वीडियो में तीन बच्चे राम, लक्ष्मण और सीता के रूप में कपड़े पहने हुए हैं। वे बहुत मोहक और आकर्षक लग रहे हैं। राम और लक्ष्मण के रूप में खड़े बच्चे शांत हैं, जबकि सीता के रूप में छोटी बच्ची आंख बंदकर नाच रही है। इस वीडियो को लोग ट्वीटर और फेसबुक पर ट्वीट और शेयर कर रहे हैं। बच्ची का हाव-भाव लोगों को बहुत अच्छा लग रहा है। वह एक रोमांच पैदा करता है। किसी ने कहा कि अतुलनीय तो किसी ने कहा-वाह! राम-लक्ष्मण के रूप में बच्चों के शांत खड़े रहने पर किसी ने ट्वीटर पर लिखा, ‘कितने शर्मीले हैं।’ एक यूजर ने लिखा, “अब पता लगा रावण ने किडनैप क्यों किया।”  एक यूजर ने लिखा, “क्यूट एंड स्वीट सीता।”

National Hindi News, 14 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

कई लोग सेलेब्रिटी की तरह दे रहे महत्व  : वीडियो को जो भी देख रहा है, वह तरह-तरह का कमेंट कर रहा है। कुछ लोग उसके बारे में लोगों को बता रहे हैं। वहीं कुछ अन्य लोग इन प्रतिभावान बच्चों की तुलना भगवान राम, लक्ष्मण और सीता से कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बहुत से लोग प्रतिभावान हैं, लेकिन उनकी प्रतिभा तब तक दबी रहती है, जब तक वह लोगों के सामने नहीं पहुंचती है। ये बच्चे ऐसे ही हैं। ट्वीटर और फेसबुक पर इनका वीडियो ट्वीट और शेयर होने के बाद ये बच्चे लोगों की नजरों में आ गए। लोग इनको जानने लगे और इन्हें सेलेब्रिटी की तरह महत्व देने लगे।

ट्वीटर पर प्रशंसा की भरमार : ट्वीटर पर आए एक कमेंट में लिखा है, “इस बच्ची ने मुझे खुश कर दिया; कितनी प्यारी बच्ची है! उसका संगीत के साथ लय कितना स्वाभाविक है।”  एक अन्य ने लिखा, “इसे देखना आश्चर्यजनक है।” तीसरे कमेंट में लिखा है, “हमने अब तक जो कुछ भी देखा है उसमें यह सबसे सुंदर है।” इसी तरह के कई अन्य कमेंट भी ट्वीटर और फेसबुक पर आए हैं। सोशल मीडिया पर बच्चों की प्रशंसा करने वालों की भरमार हो गई है। एक यूजर ने लिखा, “बच्ची के चेहरे पर मासूमियत है और जिस तरह से वह आनंद ले रही है वह मोहक है। सर्वशक्तिमान उसे सभी खुशी के साथ आशीर्वाद दे।”