दिवंगत सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने लाइव डिबेट शो में एक पाकिस्तानी मेहमान को जमकर लताड़ लगाई है। दरअसल हेग के अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में कुलभूषण जाधव की पाकिस्तान सरकार द्वारा दी गई फांसी की सजा पर सोमवार 15 मई को पूरे दिन सुनवाई चली। इसी मुद्दे पर अंग्रेजी न्यूज चैनल रिपब्लिक पर एक डिबेट प्रोग्राम रखा गया था। इस मुद्दे पर बात करने के लिए पाकिस्तान से पूर्व सैन्य अधिकारी और रक्षा विशेषज्ञ शफकत सईद जुड़े थे तो वहीं भारत से सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर भी कार्यक्रम में मौजूद थीं। सफकत सईद ने कहा कि कुलभूषण को फांसी किसी भी तरह से मानवाधिकार या फिर वियेना संधि का उल्लंघन नहीं करता है। पाकिस्तानी मेहमान ने कहा कि कुलभूषण एक बारतीय जासूस था और उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। सफकत ईद ने ये भी कहा कि आप लोग पाकिस्तान में गिरफ्तार भारतीय जासूसों को हिंदुस्तानी मानने से इनकार कर देते हैं।

शफकत सईद की बातों को सुनने के बाद दलबीर कौर ने बोलना शुरू किया। दलबीर कौर ने पाकिस्तानी मेहमान से कहा कि अगर हम कुलभूषण जाधव को भारतीय नहीं मानते तो हेग तक तुमको घसीट कर नहीं ले जाते। दलबीर कौर ने ये भी कहा कि तुम लोग किसी को भी गिरफ्तार करके उससे कुछ भू कुबूल करवा लो तो इसमें कोई क्या कर सकता है। दलबीर कौर जब अपनी बातें बोल रही थीं तो पाकिस्तानी मेहमान शफकत सईद लगातार मुस्कुरा रहे थे।

पाकिस्तानी मेहमान को इतने गंभीर मसले पर बातचीत के दौरान मुस्कुराता देख दलबीर कौर गुस्से में आ गईं। दलबीर ने लाइव डिबेट के दौरान ही शफकत सईद को झाड़ते हुए कह दिया कि आपको शर्म भी नहीं आ रही है कि इतने जरूरी और गंभीर मसले पर आप हंस रहे हैं। आप हंसेंगे तो हंसते रहिए..कभी आप भी भारत आइए फिर हम दिखाते हैं कि किसी से बी कुछ भी कैसे कुबूल करवा लिया जाता है।