Cute Girl Viral Video: एक प्यारा और दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्ही बच्ची अपनी मम्मी से बिरयानी बनाने की फरमाइश करती नजर आ रही है। वीडियो में बच्ची बड़ी मासूमियत से कहती है कि उसे टिंडे नहीं खाने, बल्कि बिरयानी चाहिए। उसकी क्यूट आवाज और सच्ची मासूमियत देख हर किसी का दिल पिघल गया।
टिंडा खाने से बच्ची ने कर दिया मना
वीडियो में बच्ची की बातें इतनी प्यारी हैं कि सोशल मीडिया यूजर्स हंसी रोक नहीं पा रहे। बच्ची यह पूछती दिख रही है कि खाने में क्या बना, इस पर मां जवाब देती है टिंडा। यह सुनकर बच्ची कहती है कि टिंडा कोई खाने की चीज है, नहीं खाउंगी। मैं बिरयानी खाउंगी और वो तुम बनाओगी।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते ही यह वायरल हो गया और कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज और लाइक्स मिल गए। कई यूजर्स ने बच्ची की क्यूटनेस पर कमेंट करते हुए लिखा कि “बच्चों की सच्चाई और मासूमियत से बड़ी कोई चीज नहीं होती।”
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “टिंडे से नफरत तो हम सबको थी, लेकिन इस बच्ची ने दिल जीत लिया।” दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया, “बिलकुल सही कहा बेटा, टिंडे कौन खाता है!” तीसरे यूजर ने कहा – बना दो यार इसके लिए बिरयानी। कितनी क्यूट लड़की है। वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – ये पक्का मेरी लड़की ऐसी बोलेगी मेरी पत्नी को क्यूंकि इसने प्रेग्नेंसी में बहुत बिरयानी और चाइनीज फूड खाई है।
बहरहाल, वीडियो न केवल मनोरंजक है बल्कि यह भी दिखाता है कि बच्चों की छोटी-छोटी बातें हमारे चेहरे पर मुस्कान ला सकती हैं। बच्चे अपनी मासूम दुनिया में इतने सच्चे होते हैं कि उनकी बातें दिल में सीधा उतर जाती हैं। इस वीडियो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा दिल जीतने वाली चीज होती है – बच्चों की मासूमियत।
