Couple Dance Viral Video: शादियों का सीजन हो और सोशल मीडिया पर कोई प्यारा-सा डांस वीडियो वायरल न हो—ऐसा भला कैसे हो सकता है? हाल ही में एक कपल का संगीत सेरेमनी वाला वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसमें दोनों ने ऐसा खूबसूरत, सिंक्ड और दिल छू लेने वाला डांस किया कि लोग देखते ही मुस्कुरा उठे।

कपल का डांस देखकर यूजर्स हो गए खुश

वीडियो देखने वाले यूजर्स कपल की कैमिस्ट्री और उनकी क्यूटनेस पर फिदा हो रहे हैं। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि कपल स्टेज पर रोमांटिक गाने पर परफॉर्म करते हुए बेहद खुश नजर आ रहा है। दंपति का एक-एक स्टेप इतना परफेक्ट है कि साफ महसूस होता है उन्होंने इस दिन के लिए काफी तैयारी की होगी।

झाड़ू से पीटते रहे पिता, बेटे ने पलट कर नहीं दिया जवाब तक, Viral Video देख यूजर्स बोले – भाई तुम्हारे लिए दिल से इज्जत

एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराना, हाथों की पकड़, हल्की-सी शरमाहट और बीच-बीच में आने वाले क्यूट मोमेंट—इन सबने वीडियो को और भी ज्यादा दिल छू लेने वाला बना दिया। स्टेज के नीचे बैठे रिश्तेदार और दोस्त कपल को चियर करते दिख रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को तो इससे भी ज्यादा मजा उन रिएक्शंस में आ रहा है जो कैमरे में कैद नहीं हुए— जैसे कि एक यूजर ने मजाक में लिखा, “ये डांस तो इतना बढ़िया है कि रिश्तेदार बिना पेट्रोल के ही जल गए होंगे!”

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो पर टिप्पणी एक अन्य यूजर ने लिखा, “कपल गोल्स ऐसे ही नहीं कहते, इनके डांस में प्यार छलक रहा है।” दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “लड़की तुम बहुत भाग्यशाली हो, तुम्हारे पास लहंगा है, पति है और डांस करने की कला भी है। सारे शानदार है।” कपल की बॉन्डिंग, प्यार और दोस्ताना अंदाज वीडियो में साफ दिखाई देता है।

‘तेरा भाई शादी में जरूर आएगा…’, हाथों में लगी थी हथकड़ी, पुलिस ने थाम रखी थी चेन, फिर भी भांगड़ा करता रहा शख्स , देखें Viral Video

दोनों के चेहरे की चमक और एक-दूसरे को सपोर्ट करने का तरीका यह साबित करता है कि उनके रिश्ते की नींव सिर्फ प्यार पर नहीं, बल्कि दोस्ती पर भी टिकी है। यही कारण है कि उनका यह डांस सोशल मीडिया पर इतने लोगों के दिलों को छू रहा है। वीडियो देखने वाले लोग बार-बार इसे रीप्ले कर रहे हैं। कई यूजर्स तो अपनी आने वाली शादी में इस डांस को कॉपी करने की इच्छा भी जता रहे हैं।

भारतीय शादी की रस्में वैसे ही रंग-बिरंगी होती हैं, लेकिन जब संगीत की शाम पर ऐसा प्यारा परफॉर्मेंस देखने को मिले तो माहौल और भी जादुई हो जाता है। यह वीडियो साबित करता है कि प्यार सिर्फ बोलने में नहीं, बल्कि महसूस कराने में है—और इस कपल ने अपने डांस से यह खूबसूरती बखूबी दिखा दी।