Lion Cub Viral Video: कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें वाइल्ड लाइफ सफारी में जाना काफी पसंद होता है। ऐसा इसलिए ताकि उन्हें वन्य प्राणियों को नजदीक से देखने का मौका मिल सके। वे सफारी के दौरान इन जीवों को करीब से देखते हैं, वीडियो बनाते हैं। कई बार तो वो इन जानवरों के बीच के संबंध को देखकर चकित हो जाते हैं। कुछ लोग तो सफारी गाइड का पेशा ही चुन लेते हैं, ताकि वे इन प्राणियों के करीब रह सकें।
सतारा के जंगलों का है वीडियो
एक समर्पित सफारी गाइड और क्रूगर नेशनल पार्क विशेषज्ञ क्रिस्टोफर टोसी ने शेर और उसके बच्चों के बीच के खूबसूरत बॉन्ड का एक वीडियो शेयर किया है, जो सतारा के जंगलों का है। वीडियो में मादा शावक अपने पिता शेर की पूंछ को काटते दिख रही है।
यह भी पढ़ें – Fact Check: बिहार में बाघ को हाथी पर बांधकर घुमाया? Viral Video की आखिर क्या है सच्चाई?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफेद शेर कैस्पर घास पर लेटा आराम कर रहा है। वहां और कोई मौजूद नहीं है। हालांकि, तभी एक शावक आती और अपने पिता की पूंछ के साथ खेलना और उन्हें परेशान करना शुरू कर देती है।
यह भी पढ़ें – ‘क्या इंसान ऐसा करेंगे…’, अपनी साथी से मिलने के लिए 3 साल तक भटकता रहा बाघ, जब मिला तो…, दिल छू रही दोनों की कहानी
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि शेर बार-बार अपनी पूंछ हिलाता है जिससे शावक की उत्सुकता और बढ़ा जाती है और वो आखिरकार अपने पिता की पूंछ पर दांत काट लेटी है। इस घटना से कैस्पर को गुस्सा आता है और वो गुर्राते हुए पीछे मुड़ता है। हालांकि, तब तक शावक भाग चुकी होती है। उसे पता था कि पिता के चपेट में आने से उसे दिक्कत हो सकता है। पीछे किसी को नहीं पाने के बाद कैस्पर कुछ पल को इधर-उधर देखता है और फिर से घास पर लेटकर आराम करने लगता है।
इस वीडियो यूट्यूब पर लेटेस्ट साइटिंग्स नाम के चैनल ने शेयर किया है और क्रिस के हवाले से कहा है कि उसे पता नहीं था कि सफारी में कुछ मिनट देर से पहुंचने का उसे इतना बड़ा इनाम मिलेगा। हालांकि, उन्होंने इस बात पर दुख भी जाहिर किया कि उन्हें अब शायद ही पूरे जीवन में ऐसा दृष्य देखने को मिलेगा।