जंगली जानवर कब और कहां अटैक कर दें, इसका कोई भरोसा नहीं होता। ऐसी स्थिति में इंसान कुछ भी करके अपनी जान बचाने की कोशिश करता है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग पर मगरमच्छ अटैक करता दिखाई दे रहा है, बुजुर्ग ने हाथ में मौजूद फ्राई पैन से ही पीटकर मगरमच्छ को भागने पर मजबूर कर दिया।

फ्राई पैन से बुजुर्ग ने मगरमच्छ पर किया हमला

वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग घर के बाहर पार्क में खड़े हैं, तभी वहां पर एक मगरमच्छ आ जाता है। मगरमच्छ बुजुर्ग पर अटैक करता दिखाई दे रहा है, हालांकि बुजुर्ग मगरमच्छ पर हाथ में मौजूद फ्राई पैन से ही हमला कर देते हैं। दो बार फ्राई पैन से मार खाने के बाद मगरमच्छ वहां से भाग गया। इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया है कि मेरे दादा जी ने मगरमच्छ को ऐसे भगाया। वीडियो में एक कुत्ता भी भौंकते हुए सुनाई दे रहा है।

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘बुजुर्ग के हमले से नहीं, बल्कि कुत्ते के डर से मगरमच्छ भागा है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘वाह! पैन का ये उपयोग तो आज तक मैं नहीं समझ पाया। अब तो मैं हमेशा एक पैन अपने साथ रखूंगा।’

एक ने लिखा, ‘फ्राई पैन को लेकर दादाजी का आत्मविश्वास अद्भुत है। वो जरा सा भी नहीं डरे। ऐसा लगता है जैसे वह रोज ऐसा ही करते हैं।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘जिन्हें पैन का महत्व नहीं पता है उन्हें यह वीडियो जरूर देखना चाहिए।’ एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘क्या सच में दादा जी नहीं डरे और पैन से पिटाई खाने के बाद मगरमच्छ वापस भाग गया?’

बता दें कि इस वीडियो को @cctvidiots नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को करीब चार लाख लोग देख चुके हैं। अधिकतर लोग बुजुर्ग व्यक्ति की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ फ्राई पैन का ऐसा उपयोग पहली बार देखने की बात कह रहे हैं।