मगरमच्छ चाहे पानी में हो या जमीन पर इससे डरना स्वाभाविक है क्योंकि कि ये पल भर में लोगों को और बड़े जानवरों को भी अपना शिकार बना लेता है। इसके जबड़े इतने मजबूत होते हैं कि हड्डी भी चबा जाए। वैसे मगरमच्छ से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते है रहते हैं, इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर लोग डर जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जा रही है। चलिए बताते हैं कि इस वीडियो में आखिर ऐसा क्या है।
ये भी पढ़ें-
दरअसल, एक शख्स पानी के अंदर मगरमच्छ को खाना खिलाने लेकर जाता है। वह मांस का एक बड़ा सा टुकड़ा लेकर पानी में उतर जाता है। पहले तो मगरमच्छ एकदम शांत रहता है मगर जैसे ही शख्स उसके पास आता है वह मांस की जगह उस पर ही हमला कर देता है, शख्स गिर जाता है मगरमच्छ के मुंह के पास उसका पैर रहता है वह जैसे-तैसे वहां से भागने की कोशिश करता है मगर मगरमच्छ पानी से निकल कर जमीन तक उसके पीछे ही पड़ जाता है वह तेजी से शख्स को बस अपने जबड़े में लेने की कोशिश करता है मानो जैसे उसने पहले ही योजना बना रखा था कि वह शख्स का ही शिकार कर भोजन करेगा।
एक पल को तो ऐसा लगता है कि शख्स को अब मगरमच्छ निगल ही जाएगा, बड़ी मुश्किल और ट्रेनर की सूझ-बूझ से शख्स की जान बचा पाता है। यह मंजर देखने वालों के होश उड़ जाते हैं, ट्रेनर बीच में आकर शख्स को न बचाता जो मगरमच्छ उसे निगल ही जाता। वायरल वीडियो को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं, क्योंकि कुछ सेकंड में शख्स की जान जा सकती थी। इस वीडियो को @Brutal_0s यूजर ने एक्स पर शेयर किया है, यह वीडियो 17 सेकंड का है जिसे अब तक 6 मिलियन यानी 60 लाख से अधिक लोगों ने देखा है। लोगों ने इसे काफी डरावना बताया है, वहीं कई का कहना है कि देखने से लग रहा है कि मगरमच्छ काफी भूखा था।
आप भी देखें ये वायरल वीडियो-