भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने X (पूर्व में ट्विटर) पर अपने फैन्स के कई सवालों के जवाब दिए हैं। बीसीसीआई और जय शाह को टीम इंडिया का नाम बदलकर भारत करने की सलाह दी है। ट्विटर पर एक यूजर ने जब वीरेंद्र सहवाग से राजनीति से जुड़ा सवाल पूछा तो उन्होंने इस पर जवाब दिया है।

वीरेंद्र सहवाग से पूछा गया ये सवाल

सिद्धार्थ नाम के ट्विटर यूजर ने वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट पर लिखा, ‘मुझे लगता है कि गौतम गंभीर से पहले आपको सांसद बनना चाहिए था।’ इस पर जवाब देते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ‘मुझे राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। मुझसे दोनों प्रमुख पार्टियों के लोगों ने दो चुनाव में संपर्क किया है।

‘अहंकार और सत्ता के भूख के जाते हैं राजनीति में’

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि मेरा विचार है कि अधिकांश बॉलीवुड या खिलाड़ियों को राजनीति में प्रवेश नहीं करना चाहिए क्योंकि अधिकांश अपने अहंकार और सत्ता की भूख के लिए हैं और लोगों के लिए मुश्किल से ही समय निकाल पाते हैं। कुछ अपवाद हैं लेकिन आम तौर पर अधिकांश केवल PR करते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे क्रिकेट से जुड़ना और कमेंटरी करना पसंद है और सुविधा के अनुसार कुछ समय के लिए राजनीति में आना या सांसद बनने का मेरा कोई विचार नहीं है।

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@ShrrinG ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘बिल्कुल यही मेरे विचार हैं। खेल से जुड़े लोगों और अभिनेताओं को राजनीति में नहीं होना चाहिए।’ सूर्य नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘गंभीर के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ऐसे थोड़े कोई किसी को धोता है भाई? उन्होंने (गंभीर ने) आपका क्या बिगाड़ा था?’ @classic_mojito यूजर ने लिखा, ‘तो आप कहना चाहते हैं कि गंभीर सत्ता की भूख और PR के लिए राजनीति में आये हैं।’

@Gargijii ने लिखा, ‘राजनीति में आपके जैसे लोगों की जरूरत है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘आप गौतम गंभीर पर इतना बड़ा इल्जाम लगा रहे हैं?’ मोहम्मद हुसैन नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘राजनीति में आने के लिए ही वीरेन्द्र सहवाग ये सारे हथकंडे अपना रहे हैं।’ गणेश नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘सर आप तो मुंह पर बोलने वाले इंसान हो, राजनीति आपके लिए मुश्किल हो सकती है।’

बता दें इससे पहले BCCI द्वारा टीम का ऐलान किए जाने के बाद वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीट कर टीम इंडिया की जर्सी पर से इंडिया को हटाकर भारत लिखे जाने की सलाह दी है। देश में भी इस वक्त इंडिया का नाम बदल भारत किए जाने की खूब चर्चा हो रही है।