सोशल मीडिया पर जानवरों और इंसान के बीच के प्रेम के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसी बीच एक वीडियो इस वक्त खूब देखा जा रहा है जिसमें एक गाय एक बच्ची की थाली में से खाना खाती नजर आ रही है। इसी वीडियो को देखकर के बाद तमाम लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
गाय और बच्ची का वीडियो हो रहा वायरल
हिंदू धर्म में गाय को पूज्यनीय माना गया है, कई लोग गाय की पूजा करते हैं। गाय के लिए घर में अक्सर पहली रोटी निकाल दी जाती है। इसी बीच जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें बच्ची खाना खाने बैठी हुई है तभी उसके पास एक गाय पहुँचती है, जो बच्ची की थाली में से खाना खाने लगती है। बच्ची एक बार भी उसे खाने से मना नहीं करती।
बच्ची के साथ खाना खाती दिखी गाय
वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग एक साथ बैठकर खाना खा रहे हैं, उसमें एक बच्ची भी शामिल है। गाय के पहुंचने पर वह ना तो गाय को भगाती है और ना ही खाने को हटाने की कोशिश करती है। गाय थाली में से खाना खाती है और लड़की उसे सहलाने लगती है। इतना ही नहीं, थाली के खाने को गाय के लिए आगे कर देती है। गाय आराम से खाना खाती है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग गाय के प्रति बच्ची के प्रेम को देखकर ख़ुशी जाहिर कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि इस वीडियो को देखकर वाकई मेरा दिन बन गया। एक अन्य ने लिखा कि यह वीडियो अब तक का मेरा सबसे पसंदीदा वीडियो है। @vetsamyadav80 नाम के यूजर ने लिखा, “इंसानों का भोजन गौ माता के लिए अच्छा नहीं है, इससे कार्बोहाइड्रेट की स्थिति पैदा हो सकती है।”
@FreeSpeechood यूजर ने लिखा, “यह सब तो ठीक है लेकिन गलियों में घूमने वाली गाय माता का क्या, जो प्लास्टिक खाकर अपना पेट भर रही हैं।” @Kaushikbhai_15 नाम के यूजर ने लिखा, “मैं कोई नकारात्मक कमेंट नहीं कर रहा लेकिन झूठा खाना गौ माता को नहीं खिलाना चाहिए। उन्हें साफ प्लेट में खाना देना चाहिए। इसीलिए कहा जाता है कि पहली रोटी गौमाता की।”
वायरल वीडियो में जहां परिवार के सदस्य खाना खा रहे हैं, वह दो छोटी गाएं भी घूम रही हैं। उसमें एक गाय बच्ची के प्लेट में खाना शुरू कर देती है। गाय और परिवार के व्यवहार को देखकर लग रहा है जैसे कि वह उसी परिवार का हिस्सा है। वीडियो को @VlKAS_PR0NAM0 अकाउंट पर शेयर किया गया है।