Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर दिल खुश हो जाता है। वीडियो देखकर मुंह से केवल यही बात निकलती है कि वाह मजा आ गया। वीडियो देखकर हमारा दिल खुश हो जाता है। हम रिपीट कर-करके वीडियो देखते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों भी वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट की जनता को खुश कर दिया है।
गाय के पास पहुंच जाती है बिल्ली
वीडियो जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है में दिखाया गया है कि एक गाय बिल्ली को बड़े प्यार से पुचकार रही है। गाय जो अपने बाड़े में बंधी में हुई है, उसके पास अचानक एक बिल्ली पहुंच जाती है। वो बाड़े की रेलिंग पर खड़ी हो जाती है।
यह भी पढ़ें – Rottweiler VS King Cobra: नजर पड़ते ही कुत्ते ने मारा झपट्टा, नागराज के कर दिए दो टुकड़े, लड़ाई का Viral Video देख सिहर जाएंगे
वीडियो में दिखाया गया है गाय बिल्ली को भगाने की बजाय उससे प्यार करने लगती है। गाय बिल्ली को चाटना शुरू करती है। वहीं, बिल्ली भी गाय से दूर नहीं भाग रही है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि गाय का पुचकारना बिल्ली को पसंद आ रहा है।
वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर meowmate12 नाम के यूजर ने शेयर किया है, देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को अब तक कई लाख लोग देख चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स ने स्पष्ट रूप से इमोशनल होकर प्रतिक्रिया दी है।
एक यूजर ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “दोनों कितने प्यारे हैं। इन्हें देखकर वाकई दिल खुश हो गया।” दूसरे यूजर ने लिखा, “ये लो जानवरों को भी पता है किसे प्यार की जरूरत है। एक इंसान ही है जिसे बोलने के लिए बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ता है।”
यह भी पढ़ें – विशालकाय मगरमच्छ को मांस का छोटा सा टुकड़ा लेकर ललचाने लगा शख्स, फिर जो हुआ…, कमजोर दिल वाले न देखें Viral Video
तीसरे यूजर ने लिखा, “इंसान से ज्यादा तो ये समझदार हैं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “गाय बिल्ली के गले मे रस्सी ढूंड रही है और सोच रही है काश मैं भी इसके जैसी आजाद होती, कृपया वीगन बनें।”