पति पत्नी के बीच विवाद, लड़ाई झगड़ा और मारपीट के बाद स्थिति तलाक तक पहुंच जाती है। दुनिया के कई देशों में तलाक लेने के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, हालांकि भारत की स्थिति फिर भी ठीक है। भारत में तलाक से जुड़े सबसे कम मामले सामने आते हैं और दुनिया में सबसे अधिक तलाक पुर्तगाल में होता है। हालांकि भारत की एक वकील ने तलाक क्यों होते हैं, इससे जुड़े कुछ कारण बताए हैं जिन्हें जानने के बाद हैरानी जरूर होगी।
एक तरफ जहां कुछ महिलाएं ये शिकायत करती हैं कि उनके पति उन्हें समय नहीं देते, प्यार नहीं करते तो वहीं कुछ महिलायें इसलिए भी तलाक ले रही हैं क्योंकि उनके पति ज्यादा प्यार करते हैं। वहीं पति का पैर ना छूने, खाना न पका पाने समेत कई अन्य कारण भी है, जिसको लेकर पति-पत्नी तलाक लेने के लिए पहुंच रहे हैं।
किन-किन कारणों से लोग ले रहे हैं तलाक
वकील तान्या अप्पाचु कौल ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने तलाक लेने के कुछ कारणों को बताया है। वीडियो में उन्होंने बताया कि लोगों ने “हनीमून के दौरान पत्नी के अश्लील तरीके से कपड़े पहनने” पर तलाक के लिए अर्जी दी है। इतना ही नहीं, कुछ पत्नियां इसलिए भी तलाक दे रही हैं क्योंकि उनका पति UPSC की तैयारी कर रहा है और उन्हें समय नहीं दे पा रहा है।
तान्या ने अपने वीडियो में यह भी बताया है कि पत्नी खाना नहीं बना सकती, इसलिए उसे बिना नाश्ता किये ही ऑफिस जाना पड़ता है, इसलिए भी वह तलाक लेना चाहती हैं। तान्या ने इस वीडियो को 3 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसके बाद इसे 16 लाख से अधिक लोगों ने देखा है। तलाक के अजीबोगरीब कारण जानकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
शांतनु विश्वास ने लिखा, ‘कुछ लड़के पत्नी नहीं, मां चाहते हैं।’ अनुमेहा कौशिक ने लिखा, ‘विवाह पूर्व परामर्श अनिवार्य किया जाना चाहिए।’ सत्यम ने लिखा, ‘कुछ दिन में ये भी बोलने लगेंगे कि हमने शादी कर ली और अब इसीलिए तलाक चाहिए।’ एक ने लिखा, ‘ध्यान देने वाली बात ये है कि पुरुष तलाक मांग रहे हैं क्योंकि पत्नियाँ उनकी बात नहीं मानती हैं और पत्नियाँ इसलिए तलाक मांग रही हैं क्योंकि उन्हें प्यार महसूस नहीं हो रहा है?’