Shocking Viral Video: पैसेंजर ट्रेन खुलेआम किस रहे एक कपल का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पब्लिक प्लेस में कपल की इस हरकत के वीडियो ने यूजर्स को नाराज कर दिया है। वो उनकी मानसिकता पर सवाल खड़े कर रहे हैं। उनका कहना है कि क्या सभी यात्रियों के सामने इस तरह की हरकत करना सही है। क्या इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।

यूजर्स ने कपल को खरी-खोटी सुनाई

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर good_news_001m नाम से अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है खूब प्रसारित हो रहा है। वीडियो को 90 लाख से अधिक यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को 10 लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है और कमेंट सेक्शन में कपल को खरी-खोटी सुनाई है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक कपल पैसेंजर ट्रेन में बैठा हुआ है।

झूले पर लगे इतने झटके, सरक गई शख्स की पतलून और फिर…, Viral Video देख हंस पड़े यूजर्स, बोले – अरे भाई कोई तो इसकी मदद करो

कपल के आसपास अन्य यात्री भी हैं। इसी बीच पुरुष युवती को किस करने लगता है। इस दौरान वो युवती और अपना चेहरा अपने हाथों से ढंक लेता है। वीडियो में कपल के आसपास अन्य यात्रियों को भी बैठे हुए देखा जा सकता है। हालांकि, इससे पुरुष को कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आता है। वो एक बार इधर-उधर झांकता है और फिर साथ रही युवती को किस करने लग जाता है।

किसी यात्री ने रिकॉर्ड कर शेयर किया वीडियो

संभवतः किसी यात्री ने उनका यह वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है, जो अब खूब वायरल हो रहा है। हालांकि, जनसत्ता वीडियो से जुड़े तथ्य की पुष्टि नहीं करता है। ना ही वीडियो आपके साथ साझा कर सकता है। वीडियो ने स्पष्ट रूप से यूजर्स को नाराज कर दिया है।

वृंदावन में बंदरों को पीटने लगा शख्स, चंद सेकेंड में गुस्साए जानवर चटा दी धूल, Viral Video देख यूजर्स बोले – ज्यादा होशियारी अच्छी नहीं होती

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, “कोई ट्रेन में ऐसा कैसे कर सकता है। उसे क्या लग रहा कि आसपास बैठे लोग अंधे हैं।” दूसरे यूजर ने कहा, “दोनों ही बेशर्म हैं। आस पास इतने यात्री बैठे हैं, तब भी शर्म नहीं आ रही।” तीसरे यूजर ने कहा, “इनलोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “यह तो बेशर्मी की हद है।”