रील्स का नशा लोगों पर इस कदर चढ़ा है कि वो जान की परवाह किए बिना बस कुछ लाइक और व्यूज के लिए वीडियो बनाने निकल पड़ते हैं। सोशल मीडिया पर तारीफ मिल जाए इस बात की भूख ने लोगों को अंधा बना दिया है। वो कुछ भी करके बस सोशल मीडिया पर ‘कूल’ दिखना चाहते हैं, चाहे उसकी कीमत जान ही क्यों ना हो। रील बनाने के चक्कर में जान जाने की कई घटनाएं अब तक सामने आ चुकी हैं।

कपल को देखकर हैरान रह गए लोग

इनदिनों ऐसे ही ‘रील के दीवाने’ एक कपल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख यूजर्स हैरान हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि कपल जो नहर के एक पिलर पर खड़ा है, एक-दूसरे को बांहों में भरता है और फिर पानी की तेज धार में छलांग लगा देता है। इस दौरान वहां मौजूद लोग इस नजारे को देखते रह जाते हैं। (एक और जिंदगी ‘लील’ गई रील! वीडियो बनाने के चक्कर में गंगा नदी में डूब गया शख्स, हरिद्वार से सामने आया खौफनाक Viral Video)

वीडियो जिसे एक्स पर शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि पानी में छलांग लगाने के कुछ ही समय बाद दंपति ऊपर तैरते दिखते हैं। रील के लिए जान जोखिम में डालने वाले स्टंट के वायरल वीडियो ने यूजर्स को हैरान कर दिया है। उन्होंने चंद लाइक और व्यू के लिए ऐसे खतरनाक स्टंट करने पर नाराजगी जाहिर की है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “आजकल कुछ लोगों पर रील का नशा शराब, भांग, गांजा से भी ज्यादा चढ़ गया है, इस नशे से आएदिन अनेक मौतें भी हो रही हैं।” दूसरे यूजर ने कहा, “लोगों में रीलबाजी के चक्कर में पागलपंती छा गई है।” तीसरे यूजर ने कहा, “चाहे मौत ही क्यों न हो जाए, लेकिन रील बनाना नहीं छोड़ना है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “वो तैरना जानते हैं और जो तैरना जानते हैं, उनके लिए ये वाला पानी ज्यादा खतरनाक नहीं है।”

शादी में दुल्हन ने दूल्हे के लिए गाया ऐसा रोमांटिक गाना, सुनने वाले हो गए मुग्ध, सादगी ने जीता दिल, देखें Viral Video