अपनी गर्लफ्रेंड के साथ चीटिंग करना एक शख्स को भारी पड़ गया। धोखा मिलने से नाराज युवती ने सरेआम युवक को थप्पड़ों से पीटा, वो भी उस वक्त जब वो किसी दूसरी युवती के साथ कैफे में बैठकर कॉफी का आनंद ले रहा था। अब युवक के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घर का क्लेश ने अपने X (ट्विटर) अकाउंट से युवक का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि कैफे में एक जोड़ा आराम से बैठकर कॉफी की चुस्कियां ले रहा है। इसी दौरान एक युवतीस दनदनाते हुए उस युवक के पास आती है और उसको थप्पड़ जड़ना शुरू कर देती है।

इस दौरान वो चिल्लाते हुए भी सुनी जा सकती है। इधर, लड़का शॉक हो जाता है। वहीं, उसके साथ ही बैठी युवती भी ये सब देखकर हैरान नजर आ रही है। युवती इतनी तेजी से युवक टेबल तक पहुंचती है कि वहां खड़ी एक बिल्ली भी डरकर भागते दिखती है। वहीं, कैफे में बैठे अन्य लोग भी चौंकते नजर आते हैं।

इस वीडियो पर यूजर्स ने खूब सारे फनी कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये तो फुल ऑन धोखा सीन चल रहा है! भाई पब्लिक में पकड़ा गया. कैफे काम से ज्यादा फाइट का अड्डा बन गया। गर्लफ्रेंड ने तो सारी सेटिंग बिगाड़ दी!” दूसरे ने लिखा, “भाई इसके गुस्से से तो वो बिल्ली भी डरकर भाग रही है”. तीसरे ने लिखा, ” या तो मम्मी इतना मारती है, या फिर सच्ची प्रेमिका.”

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल होते ही रहता है। बीते दिनों कोचिंग सेंटर में दो छात्रों के मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में दिख रहा था कि दो छात्र एक दूसरे को बेंच पर लेटा कर कभी चप्पल तो कभी लास घूंसे से मार रहे हैं। दोनों में से कभी कोई भारी पड़ रहा तो कभी कोई। इधर क्लास में मौजूद छात्र बजाय उन्हें रोकने के खड़े-खड़े मौज लेते दिख रहे हैं. वीडियो में ये साफ सुना जा सकता है कि एक छात्र कह रहा है, “अरे WWE चल रहा है”.