Viral Instagram Reels: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक कपल का डांस वीडियो खूब धूम मचा रहा है। वीडियो में कपल समुद्र किनारे नाशिक के ढोल पर गाने पर फुल एनर्जी में डांस करता दिख रहा है। दोनों इतनी एनर्जी के साथ डांस कर रहे कि उन्हें देख यूजर्स का दिल खुश हो गया है। यूजर्स ने वीडियो में दिख रहे कपल की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कपल को राम मिलाई जोड़ी का टैग दिया है।

पूरी एनर्जी के साथ डांस करता दिखा कपल

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर awwww__moments नाम के यूजर्स ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक जोड़ा समुद्र किनारे फुलऑन मस्ती में डांस कर रहा है। जबकि वहां बैठे लोग उनके उत्साहवर्धन के लिए शोर मचा रहे हैं। इधर, डांस के बीच समुद्र की लहरें आ और जा रही हैं, जिसने वीडियो को और भव्य बना दिया है।

हाथ में फल लिए ललचा रहा था शख्स, किसी छोटे बच्चे की तरह गुस्सा गया हाथी का बच्चा और फिर…, Viral Video देख यूजर्स बोले – कितना क्यूट है यह

वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से 10 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। वीडियो को लाखों यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने कपल की खूब तारीफ की है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “बहुत प्यारा पल.. वाइब साइज़ से नहीं होती। ज़िक्र करने से साइज़ पर ध्यान गया जो बिल्कुल अनावश्यक था.. हमारा क्यूटनेस पर पूरा ध्यान है।”

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो पर कमेंट करते हुए दूसरे यूजर ने कहा, “इतने शानदार प्रदर्शन और इतनी प्यारी जोड़ी के लिए इससे बेहतर मंच नहीं हो सकता.. मुस्कुराते रहिए।” तीसरे यूजर ने कहा, “समुद्र की लहरों ने चार चाँद लगा दिए। सचमुच एक दूसरे के लिए बने हैं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “दूसरों की सोच की परवाह न करना ही बेस्ट जीवन जीने का सबसे अच्छा मंत्र है।”

तेल के पैकेट को बोतल में किया खाली फिर उसके रैपर में लगे ऑयल को ऐसे किया यूज, Viral Video देख यूजर्स बोले – ‘यह है असली भारतीय नारी’

गौरतलब है कि इंटरनेट पर बीते दिनों भी डांस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। वीडियो में एक दूल्हा इस कदर डांस करता दिख रहा था कि यूजर्स उसे जमकर ट्रोल कर रहे थे। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने दूल्हे की जमकर मौज ली थी। कुछ यूजर्स ने तो दुल्हन को शादी छोड़कर भागने तक की नसीहत दे दी थी। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…