गाजियाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का और लड़की बाइक पर् स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब कार्रवाई की मांग हो रही है। वीडियो 20 जून की रात करीब साढ़े 12 बजे का नेशनल हाईवे-9 का है, जो दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से सटा हुआ है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो में बाइक पर बैठे हुए एक युवक और युवती नजर आ रहे हैं जो एक दूसरे की तरफ मुंह करके बैठे हुए हैं। दोनों एक दूसरे से चिपके हुए हैं और तेज रफ़्तार से बाइक दौड़ा रहा है। इसी दौरान किसी यात्री ने दोनों का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर पुलिस से कार्रवाई की मांग हुई।
पुलिस ने भेजा चालान
ट्विटर पर वायरल हो रहे वीडियो को पुलिस ने संज्ञान में लिया और भारी जुर्माना लगाया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 4 नियम उल्लंघन के आरोप में 21 हजार का चालान काटा गया है। सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन
एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि वो कहते है ना – “हम तो मरेंगे सनम तुम्हे साथ लेके मरेंगे “पर नियम कानून ताक पर रख के ही सफर करेंगे। ट्विटर यूजर @AmarnathB81 ने कम से कम 1 रुपये लाख का जुर्माना और कुछ दिन की सजा होनी चाहिए थी। @amark_p ने लिखा कि इसका तो जीवन भर के लिए ड्राइविंग लाइसेंस सीज हो जानी चाहिए और कभी बना न सके, ऐसे कानून होने चाहिए।
एक यूजर ने लिखा, “रील्स के चक्कर में ये लोग अपनी जान जोखिम में डालते ही हैं और दूसरों की भी जान के लिए खतरा बनते हैं। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी ही चाहिए।” एक अन्य ने लिखा, “स्टंटबाजों पर इतनी कार्रवाई हो रही है लेकिन इस तरह की घटनाएं नहीं रुक रही हैं।” एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि चालान तो लोग भर देते हैं लेकिन इतना अब काफी नहीं लगता। क्योंकि पैसे के ही दम पर ही तो ये लोग कानून का मजाक बनाते हैं।