सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पार्षद खुद को बैठक के दौरान चप्पलों से मार रहे हैं। इतना ही नहीं, अपनी बात रखने के दौरान पार्षद रोने भी लगते हैं। वह अपने आंसुओं को पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले की है। पार्षद ने अपने वोटरों से किए गए चुनावी वादों को पूरा नहीं कर पाने की निराशा में खुद को ही चप्पल से पीटा है।
40 वर्षीय मुलापर्थी रामाराजू नरसीपट्टनम पार्षद से पार्षद हैं, उन्होंने स्थानीय नागरिक संस्था के अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सभी विकल्पों को आजमा लिया, मगर वोटरों से किए गए वादों को पूरा करने में नाकाम रहे। अपनी बात रखने के दौरान नाराज पार्षद ने खुद को चप्पलों से पीटा, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
पार्षद ने घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘मुझे पार्षद के रूप में चुनाव जीते हुए 31 महीने हो गए हैं लेकिन मैं अपने वार्ड में पानी की निकासी, बिजली, सफाई, सड़क जैसी दूसरी बुनियादी समस्याओं को हल करने में नाकाम हूं। वोटर मुझसे मेरे वादे के बारे में सवाल कर रहे हैं, उन्हें क्या जवाब दूं।
तेलुगू देशम पार्टी (TDP) ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है। इसमें रामाराजू को रोते हुए और खुद को चप्पल से मारते हुए देखा जा सकता है। इस पर अन्य लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा कि जब पार्षद अपने क्षेत्र में काम ही नहीं कर पाता तो उसे चुनने की नौटंकी क्यों की जाती है?
एक ने ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘हमारे देश में आखिर छोटे नेताओं की सुनवाई क्यों नहीं हो रही है? एक पार्षद अगर तीस महीने में अपने क्षेत्र के लोगों के लिए कुछ नहीं कर पा रहा है तो आक्रोशित होना जायज है।’ वहीं कुछ लोगों ने इसे पार्षद की नौटंकी बताया है।