कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर अमेरिका में भी तेजी से फैला है। दुनिया के सबसे ताकतवर देश में कोरोना से संक्रमण के अब तक तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। अपने देश में हालात बेकाबू होते देख राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत से कोरोना के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल हो रही मलेरिया रोधी दवाई हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन (Hydroxychloroquine) के निर्यात पर लगी रोक को हटाने की मांग की। ट्रंप ने धमकी भरे लहजे में कहा था कि यदि भारत हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाकर अमेरिका को इस दवा की आपूर्ति नहीं करता है तो वह इसका जवाब दे सकते हैं।
ट्रंप की ‘धमकी’ के बाद विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया कि, ‘हमारी प्राथमिकता ये है कि जरूरत की दवाइयों का देश में भरपूर स्टॉक हो, ताकि अपने लोगों की जरूरतों को पूरा किया जा सके। इसी के चलते कई दवाइयों पर कुछ समय के लिए निर्यात पर रोक लगाई थी, लेकिन लगातार नए हालात को देखते हुए सरकार ने कुछ दवाओं पर लगी निर्यात की रोक हटा दी है।’
पहले ट्रंप की ‘धमकी’ औऱ फिर भारत सरकार द्वारा कुछ दवाइयों पर से निर्यात हटाने के फैसले के बाद सोशल मीडिया में पीएम नरेंद्र मोदी को लोग ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल पीएम मोदी कई मौकों पर डोनल्ड ट्रंप को अपना अच्छा दोस्त बता चुके हैं। ऐसे में जिस तरह से धमकी भरे लहजे का इस्तेमाल ट्रंप ने किया है उससे पीएम मोदी सोशल मीडिया में लोगों के निशाने पर आ गए हैं।
पीएम मोदी पर तमाम मीम्स वायरल हो रहे हैं। लोग ये भी पूछ रहे हैं कि अब कहां गया 56 इंच का सीना। ऐसा लिखने वाले लोग तर्क दे रहे हैं कि पीएम 56 इंच का सीना होने की बात करते हैं औऱ अमेरिका के दवाब में इस तरह से बिखर जाते हैं। वहीं पीएम मोदी के कुछ पुराने वीडियो भी वायरल किये जा रहे हैं जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि हमारे देश पर कोई प्रेशर नहीं बना सकता। कुछ यूजर्स ने लिखा कि हमने आजतक अमेरिका के सबसे कमजोर राष्ट्रपति से डरने वाला कोई भी पीएम नहीं देखा।
ट्रंप का “स्वागत” देश को पड़ा महंगा!
ट्रंप द्वारा “धमकी भरी प्रार्थना” के समक्ष “मन की बात” के “शेर” का “आत्मसमर्पण” ताली-थाली बजाने व 9 मिनट तक दीया जलाने वालों का “अपमान” है।
— Mukesh Sharma (@MukeshSharmaMLA) April 7, 2020
ट्रंप ने भारत को धमकी दी
साहब ने लाल आंखें दिखाने की बजाय
तुरंत दवाई देने को तैयार हो गएअपने देश के लोग मरे तो मरे
लेकिन दोस्ती बरकरार रहनी चाहिए— BJP KA VIRODHI #VSGT (@sujitsingh__) April 7, 2020
मोदीजी यह कैसा एक तरफ़ा प्यार है !
ट्रंप अपनी रैली में हमारे करोडों रूपये खर्च करवा कर हमारी ही सरकार को धमकी दे रहे हैं और मोदीजी चुप हैं !
उम्मीद है प्रधानमंत्री जी अपने कथित मित्र को जवाब जरूर देंगे !https://t.co/UHa1ZBonaL
— Rohan Gupta (@rohanrgupta) April 7, 2020
Doland #Trump did not consider his dosti with his chaddi buddy Modi and gave Dhamki that he will do Retaliation..!!
Itni saar pappi-jhappi ka ye silaa mila!!
Howdy Modi? What did shahehSHAH tell u??#hydroxychloriquine pic.twitter.com/jVeIrFMNQu
— Kim hyussain (@Kim786Jk) April 7, 2020
Modi Spents taxpayers’ money to impress Trump
Trump threatens Modi ji that USA will retaliate if India stops supply of #hydroxychloriquine to USA
India agrees to export Hydroxychloroquine to US after Trump warned India of Retaliation.
Yahi aukaat hai Modi ki india ke bahar pic.twitter.com/SbHlHnG2tG
— A M I T (@invincible6_) April 7, 2020
When you think Mr. Dolan Trump is your best friend
But suddenly he starts to threaten you for #hydroxychloriquine
Modiji: pic.twitter.com/Bq6vaiybH9
— Fenil Patel (@FenilFab) April 7, 2020
The World’s most ‘powerful’ leader once said. #hydroxychloriquine pic.twitter.com/Jrao3qMhtf
— St. Sinner (@retheeshraj10) April 7, 2020
Such a shame! Never seen a PM so afraid of America! Weakest PM in Indian History
— ஆர்த்திக் தமிழன் (@tamilanntk) April 7, 2020
