समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य (Keshav Dev Maurya) सपा पर जमकर निशाना साधते नजर आ रहे हैं। एमएलसी की सीट नहीं मिलने से नाराज केशव देव मौर्य पिछले कुछ समय से नाराज चल रहे थे। उन्होंने इन्हीं तमाम मुद्दों पर एक न्यूज चैनल से बात करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) पर कटाक्ष किया।
केशव देव मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी छोड़कर सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य को एमएलसी बनाकर समाजवादी पार्टी ने उन्हें चिढ़ाने का काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव पर दबाव बनाकर अन्य दलों के लोगों ने अपनी सीट बढ़ा ली थी, मैं उस समय मुंह बंद करके रह रहा था।
केशव देव मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं पूरे चुनाव के दौरान कुछ नहीं बोला, अगर यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी जीती होती तो मैं मंत्रालय मांगता। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों ने अखिलेश यादव पर दबाव बनाया उन्हें राज्यसभा और एमएलसी बना दिया गया, यह तो वही बात हुई.. जो बच्चा ना रोए उसको दूध नहीं दिया जाएगा।’
केशव देव मौर्य ने कहा, ‘चुनाव के बाद मैंने एमएलसी का पद मांगा लेकिन मुझे वह भी नहीं दिया गया। वह मुझे यह भी न देते लेकिन उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को एमएलसी बनाकर मुझे चिढ़ाने का काम किया गया।’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके सबसे नापसंद नेता को एमएलसी बनाया गया है। स्वामी प्रसाद मौर्या पर कटाक्ष करते हुए केशव देव मौर्य ने कहा कि मैं उनकी निंदा इसलिए करता हूं क्योंकि वह बसपा और बीजेपी में रहते हुए पिछड़े समाज के लिए कभी नहीं बोले।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें मुझे एमएलसी नहीं बनाना था तो स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा उनके पार्टी में और भी नेता थे। अखिलेश यादव की पार्टी द्वारा दी गई फॉर्च्यूनर वापस लेने पर केशव देव मौर्य ने कहा कि उनसे जाकर कहना कि मेरे पास जो कार है, उसमें भी स्टेरिंग और ब्रेक है। केशव मौर्य ने कान पकड़ते हुए कहा कि वह किसी से गिफ्ट नहीं लेंगे।
