उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर कुत्ते से जुड़ा विवाद सामने आया है। गौर सिटी 7th एवेन्यू में एक युवक कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने को लेकर अड़ गया, जबकि लिफ्ट में एक बच्चा पहले से मौजूद था जो कुत्ते से डर रहा था। कुत्ते को लेकर लिफ्ट में जाने वाले शख्स और सिक्योरिटी गार्ड के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो के मुताबिक, कुत्ते के साथ मौजूद युवक लगातार ये बात कह रहा था कि मैंने कुत्ते को बांध रखा है, इसके बावजूद अगर किसी को डर लग रहा है तो वह लिफ्ट से बाहर आ जाए। मैं इंतजार क्यों करूं? वहीं वीडियो बना रही महिला ने कहा कि कुत्ते से अगर किसी को डर लग रहा है तो आपको वेट करना चाहिए।
विवाद के बाद दूसरी लिफ्ट से गया युवक
युवक सिक्योरिटी गार्ड से भी बहस करने लगता है, वहीं कुछ देर बाद जब दूसरी लिफ्ट आती है तो युवक उस लिफ्ट से जाता दिखाई दे रहा है। महिला ने जब युवक से फ़्लैट नंबर पूछा तो जवाब मिला कि शक्ल दिख गई है ना तो फ्लैट नंबर का क्या करोगे?
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘अगर इसी तरह चलता रहा तो लोग घर लेने से पहले कुत्तों की संख्या में बारे में जानकारी मागेंगे।’ एक ने लिखा, ‘कुत्तों को लेकर नोएडा में ही इतनी बहस क्यों होती है?’ अनिल राजपूत ने लिखा, ‘लगता हैं कि नोएडा में इंसानों से ज्यादा डॉग हो गए हैं।’ अभिषेक वर्मा ने लिखा, ‘इस बहस को रोका जा सकता था लेकिन जानबूझ कर बढ़ाया गया है। ऐसे ही करने से जानवर बेचारे झेलते हैं। अगर बच्चे के बाद चले जाते तो कौन सा पहाड़ टूट जाता। बच्चा डर रहा है तो थोड़ी समझदारी दिखानी चाहिए।’
इससे पहले नोएडा के सेक्टर-75 स्थित एम्स गोल्फ एवेन्यू हाउसिंग सोसाइटी का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक पोस्टर हटाए जाने के बाद एक लड़की ने एक व्यक्ति का कॉलर पकड़ कर अभद्रता करते हुए मारपीट की थी। वीडियो में शख्स कह रहा था कि कुत्ते का एक पोस्टर ही तो हटाया था। इतनी बड़ी क्या बात हो गई।