दस साल के अभिनव अरोड़ा जो खुद को भारत के सबसे युवा आध्यात्मिक वक्ता (Spiritual Orator) बताते हैं क्या असलियत में झूठे हैं? क्या वो लोगों को अपने परिजनों के साथ मिलकर बेवकूफ बना रहे हैं? क्या वो ये सब पैसे और पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि एक यूट्यूबर ने अपने यूट्यूब वीडियो में दावा किया है कि अभिनव अरोड़ा और उनके परिजन केवल लोगों से झूठ बोल रहे हैं।
अभिनव में कोई दैविक शक्ति नहीं है. ना ही ज्ञान है। वो केवल रटी रटाई स्क्रिप्ट बोलते हैं। रटी बातों से इतर सवाल पूछने पर वो जवाब भी नहीं दे पाते। यूट्यूबर ने ये भी आरोप लगाया है कि वो सामान्य बच्चों जैसे ही हैं। लेकिन व्यापार में नुकसान के बाद परिजनों ने प्लानिंग के तहत ये सारा भ्रम फैलाया है।
Only Desi YouTube चैनल पर अभिनव के संबंध में रिएलिटी चेक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में आरोप लगाया गया है कि अभिनव के पिता तरुण राज अरोड़ा ने पहले आइसक्रीम का बिजनस ‘फालूदा एक्सप्रेस’ के नाम से शुरू किया था और उसकी फ्रेंचाइज बांटी थी। इस बिजनस के प्रचार के लिए वीडियो शूट हुआ था, उसमें मॉडल भी अभिनव ही थे। वीडियो में वो बिल्कुल सामान्य बच्चे की तरह दिख रहे हैं।
यूट्यूबर का आरोप है कि बिजनस में लॉस और इन्वेस्टर को पैसे वापस नहीं कर पाने की स्थिति में अपनी पत्नी के साथ मिलकर तरुण ने अभिनव के बचपन को दांव पर लगा दिया।
अभिनव के संबंध में उनके परिजनों दावा किया है कि 10 साल के इस बच्चे का कोई दोस्त नहीं है और न ही उन्हें किसी को दोस्त बनाने की कोई इच्छा है। उन्हें खिलौनों या स्मार्टफोन में बहुत कम या कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि उन्होंने कभी इसका इस्तेमाल नहीं किया है।
परिजनों के मुताबिक अभिनव को लगता है कि टीवी ध्यान भटकाने वाला है। वह बस राधा और कृष्ण से बात करना चाहते हैं। वो कहानियां सुनाते हैं और धार्मिक लेखों का हवाला देते हैं। वह कुर्ता और धोती पहनते हैं। उन्हें भगवद गीता पढ़ना, कृष्ण की जन्मस्थली वृन्दावन का दौरा करना और घर स्थित विशाल पूजा घर में मूर्तियों की देखभाल करना पसंद है।
इधर, अभिनव का भी कहना है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि राधा रानी ने उन्हें अपने भक्त के रूप में चुना है। हालांकि, सारा विवाद तब शुरू हुआ जब अभिनव को एक ही बात कई बार दोहराते हुए सुना गया। वहीं, उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें वो बिल्कुल आम बच्चे की तरह हाथ में मोबाइल पकड़े विसर्जन के दौरान भगवान गणेश को अलविदा कहते हुए दिख रहे हैं। फिलहाल पूरे मामले में अभिनव या उनके परिजनों ने कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। साथ ही यूट्यूबर के दावों की भी पुष्टी नहीं हुई है।