न्यूज़ चैनल पर डिबेट के दौरान अक्सर ही एक पार्टी के प्रवक्ता दूसरी पार्टी के प्रवक्ता से तीखी बहस करते नजर आते हैं। ऐसे ही एक न्यूज़ चैनल पर डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘हिंसा की राजनीति संघ और भाजपा के खून में है’। उनकी इस बात पर भाजपा प्रवक्ता ने सिख नरसंहार की बात छेड़ दी।
केंद्र की मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर जारी आंदोलन के बीच गाजीपुर बॉर्डर पर बुधवार को हंगामा खड़ा हो गया। गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इसी मुद्दे पर न्यूज़ 18 इंडिया चैनल के आर-पार शो में बहस चल रही थी। शो के दौरान एंकर के सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि, ‘ जहर और हिंसा की राजनीति संघ और भाजपा के खून में है’।
अलका लांबा की इस बात पर भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि, ‘ 10 हजार सिखों का नरसंहार कांग्रेस ने किया है। राजीव गांधी के विरुद्ध विधानसभा में एक प्रस्ताव भी भेजा गया था आपको पता होगा’। कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रेम शुक्ला जवाब देते हुए कहा कि यह गड़े मुर्दे कहां से उखाड़ने लगे? गड़े मुर्दे की बात कहने पर भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने अलका लांबा से पूछा कि, ‘सिखों का नरसंहार गड़े मुर्दे हैं’?
उनके इस सवाल पर अलका लांबा ने अपनी बात शुरू करते हुए कहा कि, ‘ गड़े मुर्दे उखाड़ कर आप अपनी नाकामियों को छुपा नही सकते हैं। आज के संदर्भ में बात होगी तो आप इतिहास में जाएंगे। ऐसे में आप अपने मुंह पर कालिख पुती पाएंगे’।
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला और काँग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा के बीच तीखी बहस #आर_पार #FarmersProtest #GhazipurBorder @AMISHDEVGAN @LambaAlka @PremShuklaBJP pic.twitter.com/tYt1ks4bU9
— News18 India (@News18India) June 30, 2021
डिबेट के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि भाजपा अपनी अहंकारी बर्ताव की वजह से खुद ही धंसती जा रही है इसीलिए देश वासी अब दूसरे विकल्प की ओर देख रहे है। वहीं एक यूजर ने कांग्रेस पार्टी का मजाक बनाते हुए कमेंट किया कि कैसी नेशनल पार्टी है कांग्रेस, जिसके पास एक कायदे का प्रवक्ता भी नहीं है।