बिहार की राजधानी पटना में विपक्ष के नेताओं ने बड़ी बैठक की। इस बैठक से पहले कांग्रेस की तरफ से एक जनसभा आयोजित की गई थी, जिसे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने संबोधित किया। हालांकि इस संबोधन के दौरान राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी होने लगी तो खड़गे नाराज हो गए और चुप रहने के लिए कहा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
कार्यकर्ताओं पर भड़के मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सभा को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान वहां मौजूद कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी कर रहे थे। इससे खड़गे काफी नाराज दिखे। कार्यकर्ताओं पर भड़कते हुए उन्होंने कहा, “अरे मेरी जान चुप बैठे ना, ऐसा करने से कुछ नहीं होता। थोड़ा खामोश रहो। जिंदाबाद और नारे से कोई चुनकर आते तो कोई काम करने की जरूरत ही क्या थी?”
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
नवीन कुमार नाम के यूजर ने लिखा, “आम आदमी पार्टी और TMC वाले राहुल गांधी हाय हाय का नारा लगा रहे थे?” एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, “टिक टोक और यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो बनाने वालो को नया क्लिप मिल गया, अरे मेरी जान चुप बैठो ना ऐसे पुकारने से कुछ नहीं होता।” सुधीर चौधरी नाम के यूजर ने लिखा कि अभी से ये है तो 2024 चुनाव में हारने के बाद क्या हाल होगा?
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, “लगता है खड़गे जी राहुल गांधी के समर्थन हो रही नारेबाजी से नाराज हो रहे हैं, मैंने तो सुना है कि वह बैठक में भी शामिल नहीं होना चाहते थे।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि वहां मोदी मोदी के नारे लग रहे थे। इसी वजह से वह नाराज हो गये क्या?
अपने संबोधन में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘हम सारे विपक्षी पार्टी के लोग एक हैं। राहुल गांधी जी ने पहला कदम उठाया और हम सब मिलकर बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे। ये राहुल जी का कदम था। राहुल जी ने ये मीटिंग के लिए कहा था। हम सब आज यहां आए हैं।’ इसी दौरान हुई नारेबाजी से मल्लिकार्जुन खड़गे नाराज हुए और कार्यकर्ताओं को चुप रहने के लिए कहा।