मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक हलचल तेज है। नेताओं की आवाजाही खूब बढ़ी है। भाजपा और कांग्रेस के तमाम नेता जनसभा को संबोधित करने के लिए इन राज्यों में जा रहे हैं। राहुल गांधी 10 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के शहडोल पहुंचे थे, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें और उनके चार्टेड प्लेन को सतना एयरपोर्ट पर ही घेर लिया।
राहुल गांधी का चार्टेड प्लेन जैसे ही सतना एयरपोर्ट पर लैंड हुआ तो बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए पहुंच गये। राहुल गांधी प्लेन से बाहर तो आए लेकिन भीड़ देखकर वापस प्लेन में चले गए। जब कार्यकर्ताओं को वहां से हटाया गया तब राहुल गांधी प्लेन से उतर हेलिकॉप्टर में बैठे लेकिन तभी कांग्रेस के कार्यकर्ता फिर उनके पास पहुंच गए।
कार्यकर्ताओं से कहा- ‘आप लोग निकलिए यहां से।
राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर के करीब पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता ‘सर…सर’ कहते हुए सेल्फी लेने की बात कहने लगे। इस पर राहुल गांधी भड़क गए और वहां पहुंचे कार्यकर्ताओं से कहा- ‘आप लोग निकलिए यहां से। इसके बाद हेलिकॉप्टर का दरवाजा बंद हुआ और हेलिकॉप्टर ने शहडोल के लिए उड़ान भरी।
दरअसल एयरपोर्ट पर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने में सुरक्षाकर्मी फेल हो गए। इसे राहुल गांधी की सुरक्षा में हुई चूक भी कहा जा रहा है। हालांकि दावा तो यही भी किया जा रहा है कि जो लोग एयरपोर्ट पर पहुंचे थे, उसमें कार्यकर्ताओं के साथ कुछ वरिष्ठ नेता भी शामिल थे। कुछ टिकट पाने की चाह और शिकायत के लिए भी राहुल गांधी से मिलना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया!
सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल गांधी कार्यकर्ताओं से ‘आप लोग निकलिए यहां से’ कह रहे हैं। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी से मिलने के लिए 14-15 नेताओं का नाम दिया गया था लेकिन कमलनाथ के साथ-साथ कई कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर पहुंच गए। शहडोल जाने के लिए जब राहुल गांधी हेलिकॉप्टर में बैठे तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें वहां भी घेर लिया, चूंकि हेलिकॉप्टर को उड़ान भरनी थी इसीलिए राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को वहां से जाने के लिए कहा।