दिल्ली एनसीआर में जहरीले स्मॉग और प्रदूषण पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़े ही शायराना अंदाज में पीएम नरेंद्र मोदी की चुटकी ली है। राहुल ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला है। दरअसल पिछले सप्ताह से ही दिल्ली-एनसीआर में धुंध से बुरा हाल है। जहरीली धुंध के कारण कई दिनों तक दिल्ली में स्कूल भी बंद रहे थे। सोमवार को प्रदूषण के मुद्दे पर ही एनजीटी में सुनवाई चल रही है, सुनवाई के दौरान एनजीटी ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है। सुनवाई में दिल्ली सरकार का कोई भी वकील नहीं पहुंच पाया था। इस जहरीले धुंध और प्रदूषण के चलते लगातार सरकार की निंदा हो रही है। इस मुद्दे पर राजनीति भी जमकर हो रही है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदूषण के मुद्दे पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। राहुल ने शायरना अंदाज में लिखा, ‘सीने में जलन, आंखों में तूफ़ान सा क्यों है इस शहर में हर शख़्स परेशान सा क्यों है? क्या बताएंगे साहेब, सब जानकर अंजान क्यों हैं?’
आपको बता दें कि राहुल गांधी पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। राहुल अब हर मुद्दे पर ट्वीट करते हैं जो कि कुछ ही समय में वायरल हो जाता है। राहुल के अधिकतर ट्वीट शायराना अंदाज में ही होते हैं और उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होते हैं।
राहुल इससे पहले गुजरात के सीएम गुजरात सीएम विजय रूपाणी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह, नोटबंदी आदि के मुद्दे पर शायराना अंदाज में केंद्र सरकार को निशाने पर ले चुके हैं। आपको बता दें कि ‘सीने में जलन..’ 1978 में आई फिल्म ‘गमन’ का गीत है। इन पंक्तियों को शहरयार ने लिखा है।
