गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। गुजरात में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को गिनती होगी। इससे पहले कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को लेकर एक ट्वीट किया। जिस पर बीजेपी नेताओं ने मजे लेते हुए कहा कि कांग्रेस पहले ही हार मान ले रही है।

कांग्रेस ने किया ऐसा ट्वीट

कांग्रेस की ओर से लिखा गया कि, ‘भारत निर्वाचन आयोग का यह स्वायत्त संस्थान है। ये निष्पक्ष चुनाव कराता है।’ कांग्रेस के इस ट्वीट पर बीजेपी नेता के साथ आम सोशल मीडिया यूजर्स भी चुटकी लेते हुए कई तरह की प्रतिक्रिया देने लगे। कुछ लोगों ने इसे चुटकुला बताया तो वहीं कुछ लोग कहने लगे कि चुनाव से पहले ही कांग्रेस अपनी हार मान ले रही है।

बीजेपी नेताओं ने यूं लिए मजे

बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने कांग्रेस के ट्वीट पर मजे लेते हुए लिखा कि लड़ने से पहले मान ली हार, बाकी राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब, झारखंड में भी यही आयोग था। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया, ‘ चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले, कांग्रेस हर बार की तरह दोनों राज्यों में चुनाव हारने के डर से बहानेबाजी करना शुरू कर रही है। ECI पर निशाना, क्योंकि राहुल को है बचाना। परिवार तंत्र की लोकतंत्र के प्रति शर्त के साथ प्रतिबद्धता है, जब वो जीतते हैं तो इलेक्शन कमीशन ठीक है।’

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने लिखा कि निर्वाचन आयोग पर विश्वास नहीं, पीएम पर विश्वास नहीं, न्यायपालिका पर विश्वास नहीं, ईवीएम पर विश्वास नहीं, सेना पर विश्वास नहीं, संसद पर विश्वास नहीं, मीडिया पर विश्वास नहीं, सीएजी पर विश्वास नहीं, जनता पर विश्वास नहीं तो विश्वास किस पर? गांधी परिवार। बीजेपी किसान मोर्चा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि अंपायर को दोष देना बंद करो, खामी आपके कप्तान और टीम में है।

लोगों के रिएक्शन

पत्रकार अशोक श्रीवास्तव लिखते हैं कि अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान भी नहीं हुआ, पर चुनाव आयोग को निशाना बनाना शुरू कर दिया कांग्रेस ने। क्या ये तारीखों के ऐलान से पहले ही हार के बहाने तलाशना है? प्रेम शंकर सिंह नाम के एक यूजर ने पूछा कि अभी तक नहीं पता था? दीपेश नाम के एक यूजर लिखते हैं कि कांग्रेस ने कुछ ज्यादा ही जल्दी ट्वीट नहीं कर दिया। अक्षय प्रताप सिंह नाम के एक यूजर ने सवाल किया कि कहीं गलती से चुनाव जीत गए तो? तन्मय नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा – हार का डर, इनके तो विकेट पहले से ही गिर गए।