मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक पिछले काफी वक्त से मोदी सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि सरकार की तरफ से चुप रहने पर मुझे उप-राष्ट्रपति बनाने का इशारा किया गया था। अब कांग्रेस ने सत्यपाल मलिक के इस बयान को लेकर भाजपा पर तंज कसा है। 

कांग्रेस ने ऐसे कसा तंज

कांग्रेस की तरफ से ट्वीट किया गया,”मोदी जी की रेवड़ियां: सरकार के खिलाफ मत बोलो, मेरे काले कारनामे मत खोलो, उपराष्ट्रपति बना दूंगा। मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा – मुझे मोदी सरकार से ऑफर था कि सच बोलना बंद कर दो, उपराष्ट्रपति बना दूंगा। वाह मोदी जी वाह, आप तो बड़े कलाकार निकले। 

लोगों की टिप्पणियां

@AlpeshP13593646  यूजर ने कांग्रेस के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि मुझे कांग्रेस पार्टी वाले के तरफ से मुझे फोन आया था कि कांग्रेस पार्टी के खिलाफ बोलना बंद कर दो तो आपको अध्यक्ष बना दिया जाएगा। @Chaitoffee1 यूजर ने लिखा कि जिसने भी गांधी परिवार के सत्ता को चुनौती दी या सवाल उठाए उसे पार्टी से ही बाहर कर दिया गया।

@Santosharma4 ने लिखा कि मलिक जी को छोड़ना है तो छोड़कर जाएं! पहले भी कई छोड़कर गए! गुलाम नबी आजाद ने तो बोला है कि मैं मिसाइल दाग दूंगा तो कांग्रेस खत्म हो जाएगी !गुलाम नबी आजाद को भी बोल देना चाहिए कि दागो मिसाइल। @RiteshRohin यूजर ने लिखा कि अरे भाई ये मलिक सच में इतने ही बड़े ईमानदार और सच्चे हैं तो राज्यपाल का पद तुरंत क्यों नहीं त्याग देते, अब जब पद की समय सीमा समाप्त होने को आई, तब राजनीतिक जुगाड़ करने में लगे हैं?  

@ParagGaur14 यूजर ने लिखा कि अगर इतने ही गंभीर हैं तो त्यागपत्र देकर कांग्रेस जॉइन कर राहुल के हाथ मजबूत करें। किसने रोका है। @vinaydutthp यूजर ने लिखा कि आज पता चला कि उपराष्ट्रपति का चयन प्रधानमंत्री द्वारा होता है। मतलब 2014 से पहले भी यही हुआ होगा। @Subhash82015692 यूजर ने लिखा कि जी नहीं सत्यपाल मलिक जी, मोदी जी ने आपसे कहा था कि झूंठ बोलना बन्द कर दो तो उपराष्ट्रपति बना दूंगाI

बता दें कि मेघालय राज्यपाल ने यह भी कहा है कि मैं प्रधानमंत्री मोदी की बात का समर्थन भी करता हूं। साथ में मैं अपना मत भी जाहिर कर देता हूं। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं मोदी सरकार के खिलाफ हूं। उन्होंने कहा कि मैं जो महसूस करता हूं वो बोल देता हूं , चाहे उसके लिए मुझे कुछ भी करना पड़े।