न्यूज चैनल पर अक्सर तमाम राजनीति दल के प्रवक्ताओं के बीच बहस होती है। कभी-कभी इस बहस की गर्मागर्मी इतनी अधिक बढ़ जाती है कि प्रवक्ता शब्दों की मर्यादा भूल जाते हैं और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने लगते हैं। हालांकि अब कांग्रेस प्रवक्ताओं ने भाजपा के एक प्रवक्ता का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है और कहा गया है कि जिस डिबेट भाजपा का यह प्रवक्ता मौजूद रहेगा, कांग्रेस की तरफ से कोई प्रवक्ता शामिल नहीं होगा।

राधिका खेड़ा ने छोड़ दिया डिबेट

कांग्रेस की प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने एक टीवी डिबेट को यह कहते हुए बीच में छोड़ दिया कि हम सब सभ्य समाज में रहते हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था में विरोध होता है और होना भी चाहिए। यही लोकतंत्र की खूबसूरती है लेकिन जब कोई अहंकार में आकर जुबान की मर्यादा भूल जाए तो बहुत गलत है। गौरव भाटिया हमारे नेताओं, प्रवक्ताओं के लिए बेहुदा, घटिया भाषा इस्तेमाल करते हैं।

‘गौरव भाटिया के साथ नहीं करेंगे डिबेट’

राधिका खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि बेहुदा, घटिया भाषा का इस्तेमाल करने वाले के साथ हम कोई डिबेट नहीं करेंगे। राधिका खेड़ा ने ट्वीट कर यह भी कहा, ”BJP प्रवक्ता श्री गौरव भाटिया आदतन हमारे नेतागण के खिलाफ बेहुदा, घटिया भाषा इस्तेमाल करते हैं। हमारी महिला प्रवक्ताओं के साथ भी अपमानजनक शब्दों से डिबेट करते हैं। इसलिए, जिस भी डिबेट में ये BJP का प्रतिनिधित्व करेंगे, कांग्रेस पार्टी ने उस बहस में शामिल नहीं होने का फैसला किया है।” राधिका खेड़ा इसके बाद डिबेट छोड़कर चली गईं।

गौरव भाटिया ने जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक का वीडियो शेयर कर लिखा, ‘भाजपा का शेर दहाड़ता है तो नेता संसद से भागता है और प्रवक्ता डिबेट से। भगोड़ी पार्टी ,भगोड़े नेता ,भगोड़े प्रवक्ता जब वोट मांगने जाएंगे तो जनता भी भगा देगी।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि सारे कांग्रेसी जोर से बोलो – भागो भाटिया आ रहा है। जब भाजपा के प्रवक्ता के तर्कों का सामना नहीं कर पाते Congress के प्रवक्ता तो वो भाग खड़े होते हैं।

वहीं रागिनी नायक ने ट्वीट कर गौरव भाटिया को जवाब देते हुए कहा कि मैं मैटरनिटी लीव पर क्या गयी, तुम्हारे बड़े पंख निकल आए। क्लास लगाने जल्दी वापिस आ रही हूं, मेरे नेता के लिए अपशब्द बोलोगे तो मुंह की खाओगे। ईंट का जवाब पत्थर से मिलेगा। रागिनी नायक ने आगे लिखा कि ये झूठ बोलना बंद करो कि मैं डिबेट छोड़ कर चली गयी थी। इसके बाद फिर से डिबेट शुरु हुआ और आधा घंटा चला।