कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने नए साल से पहले अपने ट्विटर पर एक पोस्टर शेयर किया। जिसमें यह दिखाने की कोशिश की गई थी कि एक व्यक्ति बच्ची को गुलाब देकर प्यार बांट रहा है तो दूसरी तरफ एक इंसान भगवा वस्त्र पहने चाकू पकड़ाने की कोशिश कर रहा है। इस कार्टून को कांग्रेस के तमाम नेताओं ने शेयर किया है, जिस पर सोशल मीडिया पर लोगों ने आक्रोश भी व्यक्त किया है।
सुप्रिया श्रीनेत ने शेयर किया था कार्टून
सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate, Congress) ने पोस्टर शेयर कर लिखा कि ये आपके बच्चे के भविष्य का सवाल है और फैसला आपका है। अच्छा निर्णय लीजिये। सुप्रिया श्रीनेत के अलावा कई और लोगों ने भी इस कार्टून को शेयर किया है। कुछ लोगों ने इस पर आक्रोश व्यक्त किया है तो कुछ ने इस पोस्टर को लेकर सुप्रिया श्रीनेत पर तीखा हमला बोला है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@stvashish यूजर ने लिखा कि सभी कोंग्रेसियों को हिंदू धर्म और भगवा रंग से इतनी नफरत क्यों है? भगवान राम जी भगवा रंग ही धारण करते थे, भगवा रंग का विरोध करते करते कांग्रेसियों का अस्तित्व खात्मे के कगार पर आ गया है। @Rupeshkoomar यूजर ने लिखा किआदरणीय राहुल गांधी जी, क्या इस पोस्टर के माध्यम से आप और आपकी पार्टी ये एक बार फिर साबित नहीं करती क्या कि आप हिंदू विरोधी हैं? एक यूजर ने लिखा कि अगर ऐसा ही कुछ अच्छा संदेश देना है तो एक इंसान की वजह से पूरे भगवा का अपमान करने की जरूरत नहीं थी। इसे अलग तरीके से भी दिखाया जा सकता था।
@SonuNigamSingh यूजर ने लिखा कि भगवा रंग ऊर्जा एवं सकारात्मकता का प्रतीक है सुप्रिया जी। राहुल गांधी जी फिजाओं में प्रेम घोलने की बात करते हैं लेकिन सुप्रिया श्रीनेत जी जैसे चाटुकार बाहर नफरत फैलाने में मस्त हैं, शर्म कर लो। एक यूजर ने लिखा कि भगवा पहनने वालों को इस रंग की पवित्रता का ज्ञान होना चाहिए और चाकू तेज करा लो, जैसी बातें नहीं करनी चाहिए। @KamalPatelRSS यूजर ने लिखा कि जमाना जैसा है उसके लिए बेटियों को गुलाब नहीं चाकू की ही जरूरत है।
बता दें कि कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (BJP MP Pragya Singh Thakur) ने कहा था कि अपने घर में सब्जी काटने वाले चाकू को थोड़ा तेज कर लो, इसकी जरूरत होगी। वहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का कहना है कि नफरत को दूर करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। इसी से जोड़कर इस कार्टून को देखा जा रहा है।