अक्सर टीवी चैनलों पर बहस के दौरान नेता इस कदर आगबबूला हो जाते हैं कि वे शब्दों की मर्यादा भी भूल जाते हैं। गाली-गलौज और अपशब्द तो टीवी चैनलों पर आम बात हो चुकी है। ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है जिसमें भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया और कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक के बीच तीखी बहस हो रही है।

इंडिया टीवी चैनल पर 2018 विधानसभा चुनाव के बीच एक चर्चा का आयोजन किया था। चर्चा, राजस्थान चुनाव को लेकर आयोजित की गई थी लेकिन भाजपा और कांग्रेस प्रवक्ता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र और राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर जोरदार बहस हो गई। दरअसल बहस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने प्रधानमंत्री को चोर कहा। उसी वक्त यह नारा भी खूब चल रहा था कि चौकीदार चोर है।

इस पर गौरव भाटिया ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा – “मेरे प्रधानमंत्री को बिना तथ्यों के चोर बोलेंगी तो मैं भी राहुल गांधी को चपरासी से भी बदतर बोलूंगा।” इस पर रागिनी नायक आगबबूला हो गई और कहा “तेरा बाप होगा चपरासी, जाकर अपने बाप को चपरासी बोलो, राहुल गांधी को चपरासी बोल रहा है।” इसके बाद रागिनी नायक इस डिबेट को छोड़कर जाने लगती हैं और गौरव भाटिया भी मंच से नीछे उतर आते हैं।

दोनों प्रवक्ताओं को वहां मौजूद पत्रकार और कार्यकर्ता समझाने की कोशिश करते हैं कि आप दोनों ने एक-दूसरे के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया है। इस दौरान वहां मौजूद दोनों पार्टी के कार्यकर्ता भी नारेबाजी करने लगते हैं। जिन्हें शांत करने के लिए एंकर लगातार अपील करते रहे लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। अतं में गौरव भाटिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि “यही वक्त है हमें अपना अनुशासन दिखाने का, सब शांति से बैठें।”

बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान जयपुर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां पर दोनों पार्टी के प्रवक्ता आपस में भिड़ गये थे। जिस तरह दोनों नेताओं ने शब्दों की मर्यादा को तार-तार किया था, उससे सोशल मीडिया पर भी लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया था और लोगों का कहना था कि इस तरह की चर्चा टीवी चैनलों पर नहीं दिखानी चाहिए।