कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड दिव्य स्पंदन रम्या का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में रम्या ने कथित तौर पर कांग्रेसियों से फेक अकाउंट्स बनाने की बात कही है। इस वीडियो में उन्हें एक सेमीनार के दौरान यह कहते सुना जा सकता है कि सोशल मीडिया पर एक से ज्यादा अकाउंट बनाओ, ऐसा करने में कुछ भी गलत नहीं है। टाइम्स नाउ के मुताबिक वीडियो में कांग्रेस और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के सोशल मीडिया अकाउंट को संभालने वाली रम्या पार्टी की पहुंच बढ़ाने के लिए एक से ज्यादा अकाउंट बनाने का सुझाव देते हुए दिख रही हैं।
रम्या ने कहा, ‘आप सभी को तीन अकाउंट बनाने चाहिए। एक आपके नाम का होना चाहिए और बाकी अकाउंट्स अपने साथियों के नाम पर बनाइए।’ कर्नाटक बीजेपी के नेता बालाजी श्रीनीवास द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में जब किसी ने उनसे फेक वीडियो के बारे में सवाल किया तब उन्होंने कहा, ‘फेक अकाउंट्स बॉट्स की तरह होते हैं। वह रोबोट और मशीन की तरह होते हैं। वह इंसान नहीं होते हैं, लेकिन अगर किसी इंसान के पास तीन अकाउंट है तो इसमें कुछ गलत नहीं है। मेरे खुद के पास एक अकाउंट है फेसबुक में। एक पेज भी है मेरा। आप अपने सहयोगी के लिए एक अन्य अकाउंट भी बना सकते हैं। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। यह कुछ ऐसा है जैसा कि आपके पास वॉट्सएप में एक से ज्यादा ग्रुप्स हैं। अगर आपके पास वॉट्सएप ग्रुप है तो आपकी जानकारी आसानी से एक जगह से दूसरे जगह तक पहुंच सकती है।’
After a failed attempt to deploy BOTS in order to shore up Rahul Gandhi’s popularity on social media, Divya Spandana, in-charge of Congress’s digital communication, caught on camera urging workers to create multiple ‘fake accounts’ to spread misinformation about Modi govt… pic.twitter.com/x3scrf9ojF
— Amit Malviya (@malviyamit) February 7, 2018
वहीं बीजेपी का कहना है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में गलत जानकारी फैलाने के उद्देश्य से कांग्रेस ऐसा कर रही है। बीजेपी के आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा, ‘बॉट्स का सहारा लेकर सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ाने का प्रयास विफल हो जाने के बाद कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड दिव्य स्पंदन रम्या ने कांग्रेसियों से पीएम मोदी के बारे में गलत जानकारी फैलाने के उद्देश्य से फेक अकाउंट बनाने की अपील की।’