उत्तर प्रदेश में कांवड़ियों पर कई जगह फूलों की बरसात की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सोमवार यानी 25 जुलाई को कावड़ यात्रा का हवाई दौरा किया। उन्होंने कावड़ यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों पर की जा रही फूल वर्षा को लेकर कांग्रेस ने सवाल किया कि इसके लिए पैसा कहां से आ रहा है। जिसका जवाब बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने दिया।

शलभमणि त्रिपाठी ने किया यह पोस्ट

उत्तर प्रदेश के देवरिया से विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने जवाब दिया, ‘पूछ रहे कि कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा का पैसा कहाँ से आ रहा, ये भी भला सवाल है। पैसा तो वहीं से आ रहा जहां से हजयात्रियों और हजहाउसों के लिए आता था। पैसा वहीं से आ रहा। जहां से मुफ़्त की रोज़ा इफ़्तारी के लिए आता था,पैसा वहीं से आ रहा जहां से मदरसों की इस्लामिक तालीम के लिए आता था।’ उनके इस जवाब पर लोग कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

सपा नेता अमीक जामेई ने किया यह कमेंट

समाजवादी पार्टी के नेता अमीक जामेई ने बीजेपी विधायक के पोस्ट पर कमेंट किया कि सरकार नागरिकों में विभेद धर्म आधार पर कर रही, 2014 से पहले कोई नमाज़ पढ़ने के लिए अरेस्ट नही हुआ। कांवड़ जैसे पवित्र यात्रा का “नाजी”करण नहीं हुआ। वक्फ संपत्ति से अर्जित फंड से अरबों हज यात्रा के रेवेन्यू से हज हाउस बने फैसिलिटी दी। मंदिर के नाम पर चंदा खाने वाले ऐसी बात नहीं करते।

बीजेपी नेता ने यूं किया पलटवार

बीजेपी नेता ने सपा नेता पर पलटवार कर कहा कि तड़पते रहिए, बिलखते रहिए, चाहिए तो कलपते भी रहिए। शान से कांवड़ यात्रा भी निकलेगी, और पुष्पवर्षा भी होगी,आतंकियों की दलाली कर उनके मुक़दमे वापस लेने वाले अभी और रोएँगे और बिलखेंगे, हर हर महादेव।

यूजर्स के रिएक्शन

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सर्वेश मिश्रा ने लिखा कि जहां से अड़ानी अम्बानी विजय माल्या मेहुल चौकसी के लाखों करोड़ के लोन माफ़ हो जाते हैं ! वहाँ से देश के किसानों नौजवानों के लोन क्यों नही माफ़ हो पाते? किसान के 10 हज़ार के लोन पर देश में जेल और ललित मोदी 20 हज़ार करोड़ का लोन लेकर करेंगे विदेश में खेल। अशोक कुमार पांडे नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं, ‘वहां से आया पैसा यहां उड़ रहा है, इसीलिए पुल टूट रहे हैं, महंगाई आसमान छू रही है, परमानेंट भर्ती की हिम्मत नहीं है, पेंशन शुरू नहीं कर पा रहे। है न?’ वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर शलभ मणि त्रिपाठी की बात का समर्थन करते नजर आ रहे हैं।