कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय संसद भवन और अफगानिस्तान के सांसदों से जुड़ा एक पुराना वाकया शेयर किया है। बुधवार (16 जनवरी, 2019) को कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, ‘एक दिन मैंने हमारे संसद भवन की विजिटिंग गैलरी में अफगानिस्तान के सांसदों को बैठे देखा। मैं सोच रहा था कि यह सांसद विदेश से यह देखने के लिए आए हैं कि हम क्या कर रहे हैं। हम चिल्ला रहे हैं, हम चिल्ला रहे हैं, हम शोर मचा रहे हैं। कम से कम जब वे यहां हैं तो यह क्रम में क्यों नहीं हो सकता?’ फेसबुक पोस्ट में राहुल गांधी आगे लिखते हैं, ‘बाद में अफगानी सांसद मेरे ऑफिस में मुझसे मिले। मैंने विजिटर गैलरी में उनके बैठने के लिए माफी मांगी। मैंने उनसे कहा कि हम एक अच्छी बहस नहीं कर रहे थे।’
कांग्रेस अध्यक्ष कहते हैं इस दौरान उन सांसदों में से एक ने रोना शुरू कर दिया। राहुल कहते हैं कि मैं थोड़ा हैरान हुआ और महिला सांसद से रोने की वजह से पूछी। मैंने पूछा, ‘क्या हुआ?’ महिला सांसद ने रोते हुए जवाब दिया, ‘आपको पता है श्री गांधी। हमारे देश में आपके संसद भवन में जो तर्क हैं, उन्हें बंदूकों के साथ अंजाम दिया जाता है।’ अफगानी महिला सांसद संग छोटी सी बातचीत शेयर करते हुए राहुल गांधी लिखते हैं, ‘हमारा लोकतंत्र हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हमें किसी भी सूरत में इसका बचाव करना होगा।’
जानना चाहिए कि फेसबुक पर एक अन्य पोस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के स्वास्थ्य का ज्रिक किया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘यह सुनकर निराश हूं कि अरुण जेटली जी स्वास्थ्य नहीं हैं। हम दैनिक आधार पर उनके विचारों के लिए उनसे लड़ते हैं। मैं और कांग्रेस पार्टी उनके शीघ्र ठीक होने की कामना करते हैं। मुश्किल घड़ी में हम 100 फीसदी आपके और आपके परिवार के साथ हैं।’

