कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में कांग्रेस के कई नेताओं ने अपनी जान दी, लेकिन भाजपा वालों के घर से आजादी की लड़ाई में एक कुत्ता भी नहीं मरा। एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा, “हमने देश को आजादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी (Indira and Rajeev Gandhi) ने अपनी जान की क़ुर्बानी दी।” इस पर विवाद खड़ा हो गया, सदन में चर्चा की मांग की, भाजपा नेताओं ने पलटवार भी किया। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भड़के भाजपा नेता

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने कहा कि हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? आपके घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मरा है? क्या किसी ने कोई क़ुर्बानी दी है? कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर प्रहलाद जोशी (BJP Leader Prahlad Joshi) ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा राजस्थान में दिए गए बयान की हम कड़ी निंदा करते हैं। यह एक इटालियन कांग्रेस है जो आज चल रही है। कहा जा रहा है कि वह रबर स्टांप अध्यक्ष है। वहीं कानून मंत्री किरण रिजिजू (Law Minister Kiren Rijiju) ने कहा है कि एक राजनीतिक दल के अध्यक्ष इस तरह बोलेंगे तो सुनकर हम सबके बहुत खराब लगता है, इसकी निंदा करना भी मुझे उचित नहीं लगता। हम दुश्मन नहीं प्रतिद्वंदी हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने जो गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है इसी वजह से राजनीतिक स्तर गिरता है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक तरफ सदन में मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान को लेकर विवाद खड़ा हुआ तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। @0907prashant यूजर ने लिखा कि इनका और हमारा कहने वाले भूल गए कि घर तो हिंदुस्तान है.. कांग्रेस और बीजेपी का नहीं। ऐसे वक्तव्य क्षुद्र मानसिकता के परिचायक हैं जो सत्ता से हमेशा दूर ले जाएंगे। कवियत्री अनामिका जैन अंबर ने लिखा कि “इसे राष्ट्र पर बलिदान नहीं कहते… अपनी ही चूक की बलि वेदी पर स्वाह होना कहते हैं।”

@yogeshmandhani यूजर ने लिखा कि इस देश के लिए जो किया गया, वो कांग्रेस के नेताओ द्वारा किया गया, जो बलिदान हुए वो सब कांग्रेस के घर से हुए। बाक़ी पूरा देश कुत्ता है जिसने देश के लिए कुछ नहीं किया। आज़ादी दिला कर एहसान कर दिया क्या देश पर? @DelhiiteMohit यूजर ने लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद की गरिमा को खुद अध्यक्ष ही छिन्न-भिन्न करने पर तुले हैं, क्या ऐसे वक्तव्य शोभा देते हैं? ऐसे ही बयान जारी रहे तो “भारत जोड़ो यात्रा” भी फुस्स साबित होगी। @PatelNarayan100 यूजर ने लिखा कि लगातार पराजय से कांग्रेस बौखला गई है, उसे समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें? राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते ऐसे घटिया बयान देना शोभा नहीं देता।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि कांग्रेस इतने निचले स्तर पर गिर जाएगी ये किसी ने नहीं सोचा था। आजादी की लड़ाई में पूरा देश बलिदान देने के लिए तैयार था। वे लोग किसी दल के रूप में काम नहीं कर रहे थे। वहीं सदन में चर्चा की मांग पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि मैंने जो कहा वह राजनीतिक रूप से सदन के बाहर था भीतर नहीं। उस पर यहां चर्चा करने की जरूरत नहीं है। मैं अभी भी कह सकता हूं कि स्वतंत्रता संग्राम में उनकी कोई भूमिका नहीं थी।