हाल ही प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने बैंगलोर से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ((Bangalore to Varanasi Vande Bharat Trains))का उद्घाटन किया था। इसके साथ ही पीएम ने वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज के लिए भी कर्नाटक से भारत गौरव काशी यात्रा ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया था। पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई ट्रेन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने दावा किया है कि ये ट्रेन उन्होंने रेल मंत्री रहते ही शुरू की थी।
क्या बोले मल्लिकार्जुन खड़गे?
मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने एक कार्यक्रम में कहा कि मैं जब रेल मंत्री था तो वाराणसी गया था। कर्णाटक के एक स्वामी ने मुझसे कहा था कि मैसूर से काशी (Mysore to Kashi) जाने के लिए ट्रेन नहीं है। मैंने अपने लोगों को बुलाकर कहा कि काशी जाने के लिए एक ट्रेन की व्यवस्था की जाए। सिर्फ काशी के लिए ही नहीं बल्कि वैष्णोदेवी और अजमेर के लिए भी महीने भर में तीन ट्रेने शुरू की। अब मोदी जी ने ऐलान किया कि उन्होंने बैंगलोर से वाराणसी के लिए ट्रेन शुरू किया। अरे वो तो मैंने शुरू किया था।
“…तो मेरी वाली ट्रेन कहां गई?”
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि किसी से पूछ लीजिये उस ट्रेन को हमने शुरू किया था। मैंने तीन ट्रेनें दी थी, अब मैं सोचने लगा कि मेरी ट्रेन कहां गई, मेरा इंजन कहा गया। मोदी (Narendra Modi) साहब बड़े होशियार हैं। उन्होंने कहा कि मैंने इसे फास्ट ट्रेन (Fast Train) किया है। हालांकि उन्होंने बुलेट ट्रेन नहीं कहा। कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान को कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है.
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@sachinkarmalkar यूजर ने लिखा कि मैं आपको चुनौती देता हूं कि आप ट्रेन नंबर, यात्रा में लगने वाले समय, उद्घाटन की तारीख से रेलवे की आय आदि की जानकारी शेयर करें। @raj_sharma58 यूजर ने लिखा कि खडगे जी, जब आपने रेल चलाई तो आपको वोट मिले, अब मोदी जी चला रहे हैं तो मोदी जी को वोट मिल रहे हैं तो दिक्कत कहां है? @AmarjitSinghGr3 यूजर ने लिखा कि सब लोगों ने मिलकर जो देश की रेल बनाई है उसे हम सब जानते हैं, देश को ईमानदार सरकार चाहिए जो ना कांग्रेस और ना भाजपा के बस में है।
@Bhagwa_newz यूजर ने लिखा कि सबूत कहां है? बिना सबूत के नहीं चलेगा। 2024 में जनता को कांग्रेस से प्रूफ चाहिए। सब बस दावा है कि इसका सबूत भी है? @Shravan78002141 यूजर ने लिखा कि अरे खड़गे जी, कांग्रेस ने एलान, घोषणा, शिलान्यास, भूमिपूजन बहुत किए हैं 70 सालो में चुनावों के समय लेकिन या तो काम पूरा नहीं किया या फ़िर शुरू ही नहीं किया! यही चलता आया है 70 सालों से! एक यूजर ने लिखा कि अगर खड़गे जी सच कह रहे हैं तो छोटे नेताओं का तो ठीक है लेकिन देश का मुख्य प्रतिनिधि यानी प्रधानमंत्री ऐसा करें तो गलत बात है।