भारत जोड़ो यात्रा की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी राहुल गांधी का तेज बारिश के बीच भाषण देने का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये तस्वीरें और वीडियो कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की हैं, जहां राहुल गांधी बारिश के बीच मैसूर में जनसभा संबोधित कर रहे हैं। इसके वीडियो और तस्वीर पर भाजपा के कई नेताओं ने खिंचाई की तो कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी की तस्वीर शेयर तंज कसा है।

पीएम मोदी की तस्वीर शेयर कर कांग्रेस नेता ने कसा तंज

कांग्रेस मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने पीएम मोदी की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बारिश के बीच एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। बारिश से बचाने के लिए एक सुरक्षाकर्मी छाता लेकर पीएम मोदी के पास खड़ा दिखाई दे रहा है। बता दें कि वायरल तस्वीर साल 2014 की बताई जा रही है जब आंध्र प्रदेश में पीएम मोदी बारिश के बीच एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी तस्वीर को शेयर कर तंज कसते हुए पवन खेड़ा ने लिखा कि वो छाता ले कर रैली करते हैं, क्या मेकअप बह जाने से डरते हैं?

लोगों की प्रतिक्रियाएं

शादाब जफर ने लिखा कि नहीं, मुखौटा पिघल जाने से घबराते हैं। बीएन शर्मा ने लिखा कि क्या बारिश होने पर हर किसी के लिए छाता का उपयोग करना सामान्य नहीं है? राहुल गांधी ने बारिश में खड़े होने का फैसला किया, इसका मतलब यह नहीं है कि हर कोई ऐसा ही करेगा। हम उन्हें बहादुर युवा नेता कह सकते हैं, जो दूसरों को भीगता देख छतरी का उपयोग करना पंसद नहीं किया।

@DEVENDRAGURBAXA यूजर ने लिखा कि कुछ तो ढंग का लाओ, सूट बूट, मेकअप ऐसी चीजों से सत्ता में वापसी का ख्वाब देख रहे हो तो भगवान भी मालिक नहीं कांग्रेस का। ये चीजें छुटभैया नेताओं को शोभा देती है, आपको नहीं। @small_hpyness यूजर ने लिखा कि वो प्रधानमंत्री हैं, उनकी तुलना अपनी पैतृक सीट हार कर दूसरी सीट से जीतने वाले सांसद से कैसे कर लेते हो?

बता दें कि राहुल गांधी इस दिनों भारत जोड़ो यात्रा में पदयात्रा कर रहे हैं। यह यात्रा कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक होने वाली है। कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक जनसभा के दौरान जब बारिश होने लगी तो भीगते हुए राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया। इसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हुई।