AIMIM नेता और पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का एक भड़काऊ बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि तुम हमें धमकी दे रहे हो। 832 सालों तक हमने हुकूमत की है। तुम हमारे बादशाह के सामने अपने हाथ पीछे बांधकर जी हुजूर करते थे। वीडियो में शौकत अली कई विवादित टिप्पणी कर रहे हैं। अब राज्यसभा सांसद, कांग्रेस नेता और शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने सरकार पर हमला बोला है।
कांग्रेस नेता भाजपा पर भड़के
इमरान प्रतापगढ़ी ने लिखा कि निहायत ही घटिया बयान, इस तरह के बयान पूरी प्लानिंग और साज़िश के तहत दिये जाते हैं, BJP को पता है कि इस तरह के बयान दिलवा कर कैसे फायदा लेना है, इसलिए ऐसे लोगों पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूरी की जायेगी। नफरत छोड़ो – भारत जोड़ो। इमरान प्रतापगढ़ी के ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@habibkh70190237 यूजर ने लिखा कि गलत तरीका है ये राजनीति का, बिना मतलब माहौल खराब कर रहे हैं। साहब बहुत सारे लोग इस तरह की बातें कर रहें हैं, इस बयान से देश का क्या फायदा? @AleyNabi16 यूजर ने लिखा कि ठीक है भड़काऊ भाषण दिया और कार्रवाई होनी चाहिए पर आपने मुसलमानों पर हो रहे जुल्म पर कब बोला है? उस पर कौन बोलेगा?
@RizwanA29442267 यूजर ने लिखा कि एक तरफ से तो नफरत को बढ़ावा देने का दौर चल रहा है किसी ना किसी बहाने, मगर शौकत अली का भड़काऊ बयान आग में घी डालने वाला काम कर करेगा, इस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. @ShahAlamIND यूजर ने लिखा कि कांग्रेस के नेताओ को जोड़ लो, हमेशा सुनने को मिलता है कि ये नेता कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में चले गए, फिर भारत जोड़ने की बात करना!
शौकत अली के भड़काऊ बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और जल्द ही उन पर कार्रवाई हो सकती है। शौकत ने भाषण के दौरान कहा था कि तुम्हारी बहन को मल्लिका ए हिंदुस्तान बनाया था। जोधाबाई कौन थी? हमने तो कभी भेदभाव नहीं किया न। हमसे बड़ा सेक्यूलर कौन है? अरे अकबर ने शादी की जोधाबाई से। जोधाबाई को मल्लिका ए हिंदुस्तान बनाया। इनको तकलीफ हो रही है। क्यों तकलीफ हो रही है भाई?