उत्तराखंड द्वाराहाट विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक को धमकाते, गाली देते और बीजेपी का एजेंट करार देते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में कांग्रेस विधायक इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक के घर के बाहर खड़े हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए घर से बाहर निकलने के लिए कह रहे हैं।

फोन नहीं उठाने पर आगबबूला हुए कांग्रेस विधायक

बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट ने इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक केकेएस मरे को फोन किया लेकिन किसी कारणवश केकेएस मरे उनका फोन नहीं उठा पाए/ उठाए। इसके बाद मदन बिष्ट सीधे केकेएस के घर पहुंच गये और अभद्रता करने लगे। वीडियो में मदन बिष्ट मुख्यमंत्री का भी जिक्र कर रहे हैं।

मदन बिष्ट कह रहे हैं, ‘तू बीजेपी का एजेंट है यहां, लुगाई से वीडियो बनवा रहा है। मेरा फोटो लेकर क्या कर लेगा? तेरा सीएम कुछ नहीं कर सकता, तू बाहर आ पहले।’ इसके बाद कांग्रेस विधायक सिगरेट का धुआं उड़ाते हुए कहते हैं कि तू मेरा फोन नहीं उठा रहा… और गालियों की बौछार कर देते हैं।

https://x.com/SonuNigamSingh/status/1703676363427979462?s=20

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

रोहित गुप्ता नाम ट्विटर यूजर ने वीडियो देखकर लिखा, ‘बात चाहे बीजेपी की हो या फिर कांग्रेस की ,इन सांसद विधायकों का कुछ नहीं होना है ,कानून गरीबों के लिए होता है।’ आदिति ने लिखा, ‘यही है मुहब्बत की दुकान?’ नितिन चौधरी ने लिखा, ‘नशे में तो ये सब कुछ नार्मल सी बात है।’ नवलकांत सिन्हा ने लिखा, ‘न न… ये शराब का नशा नहीं बोल रहा। ये विधायकी का गुरूर बोल रहा है। ये जनसेवक नहीं खुदा है, रात दिन चौबीस घंटे फोन उठाना ही होगा..!’

अखिलेश तिवारी ने लिखा, ‘सत्ता “पद” का गुरुर ऐसा होता है कि सामने वाले सब नौकर दिखाई देते हैं.. दल कोई हो पद मिलने के बाद अधिकतर ऐसे ही हो जाते हैं।’ दिनेश चंद्र मिश्रा ने लिखा, ‘शराब की दुकान खुलने व बंद होने का भले समय हो लेकिन मुहब्बत की दुकान जब मन जहां दिल करें वहां कभी भी खुल सकती है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ये तो माननीय हैं, इतना तो बनता है।’

वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, निदेशक ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ द्वाराहाट कोतवाली में एक तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया है। विधायक का कहना है कि निदेशक ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया और उनसे झगड़ा किया।

गाली और अपशब्द होने के कारण हम आपको पूरा वीडियो नहीं दिखा सकते!