प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इन दिनों अपनी 3 देशों की यूरोप यात्रा पर हैं। पहले दिन पीएम मोदी जर्मनी के बर्लिन पहुंचे जहां उनका शानदार स्वागत किया। दूसरे दिन पीएम डेनमार्क पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करने के बाद ढोल पर भी हाथ आजमाया। पीएम मोदी के इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता ने तंज कसा है।

कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने ढोल बजाते पीएम मोदी के वीडियो के साथ कमेंट किया, ‘अपना डंका खुद बजाया जा रहा है। बजाते रहो।’ इसी वीडियो को पत्रकार अमिश देवगन में शेयर कर लिखा कि भारत का डंका। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के इस वीडियो पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग पीएम मोदी के समर्थन में कमेंट कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उन पर तंज कसते नजर आ रहें हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं : अशोक कुमार नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया, ‘ डंका बज ना तब सम्मानित है जब कोई और बजाए। कोई और तारीफ करे, खुद ही बजाना पड़ जाए तो क्या फायदा। प्रशांत टंडन नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि अमेरिका में नाच लिया, डेनमार्क में ढोल बजा लिया, जर्मनी में भी नौटंकी के लिए और अब बन गए विश्व गुरु? पहले के प्रधानमंत्री वहां के मीडिया में इंटरव्यू देते थे, प्रेस कॉन्फ्रेंस करते थे, तब भारत का मान बनता था।

विवेक तिवारी नाम के एक युवक द्वारा लिखा गया कि जिस तरह से पीएम का स्वागत दूसरे देशों में किया जा रहा है, उस हिसाब से वह सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं। पिछले सालों में ऐसे पीएम देखने को नहीं मिले। रणवीर सिंह नाम के एक यूजर लिखते हैं – भारतीयों की पहचान बन गए हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। पीएम को अपने बीच पाकर भारतीय मूल के नागरिक आनंदित हो जाते हैं।

कांग्रेस नेता के ट्वीट पर लोगों के रिएक्शन : जमशेद नाम के एक युवक द्वारा सवाल किया गया कि यह वीडियो किसी निर्देशक ने स्टूडियो में बनाया है? मैनेज ही करना था तो इतने कम आदमी क्यों खड़े करे गए। आदिल अंसारी लिखते हैं कि ढोल बजाने में साहब माहिर हैं। इंद्रपाल नाम के एक यूजर ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए लिखा कि पीएम ने इसी तरह ढोल बजाकर कांग्रेस को पूरी तरह से खत्म कर दिया है, अब 2024 का इंतजार करिए।