राजस्थान कांग्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किसी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कार्यकर्ता आपस में भी धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं। अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं के दखल के बाद मामला शांत हुआ। जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम में राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल होने वाले थे।

राजस्थान में कांग्रेस की बैठक से पहले का वीडियो वायरल

बताया जा रहा है कि शनिवार (17 सितंबर) को दोपहर जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली थी। बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, अजय माकन समेत कई नेता शामिल होने वाले थे। लेकिन सीएम के पहुंचने से पहले ही आपसी विवाद को लेकर कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। कहासुनी के बाद दोनों गुथम गुत्थी भी गई। वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।

आप ने वीडियो पर कसा तंज

AAP राजस्थान की तरफ से वीडियो शेयर कर लिखा गया है कि PCC की बैठक में आपस में लड़ रहे हैं कांग्रेस के नेता, अब राजस्थान से इनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। एक यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी जी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं और यहां घर में ही लोग नहीं जुड़ पा रहे हैं। @SSP2805 यूजर ने लिखा कि कांग्रेस में कार्यकर्ता और नेता आपस में मुलाकात और जूतमलात सब कर सकते हैं। दूसरी पार्टियों की तरह नहीं कि आलाकमान के डर के मारे आवाज ही न निकले।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@varung123 यूजर ने लिखा कि कांग्रेस तो जोड़ लो पहले, देश तो पहले भी एकजुट था और आगे भी रहेगा। 300 साल अंग्रेज भी कोशिश कर वापस चले गए, तब नहीं टूटे तो अब कहां ? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर लोग राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कस रहे हैं, लोगों का कहना है कि सबसे पहले कांग्रेस को अपने कार्यकर्ताओं, नेताओं को संभालना चाहिए।

बता दें कि राजस्थान कांग्रेस में नेताओं के बीच खींचतान देखने को मिल रही है। हाल ही में जब राजस्थान के खेल मंत्री एक सभा में पहुंचे थे तो जूते-चप्पल उछालते हुए सचिन पायलट के समर्थन में नारेबाजी की गई थी। वहीं सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच का टकराव किसी से छुपा नहीं है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होना है लिहाजा सभी पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लगी हुई हैं।