हिंदू राष्ट्र की बात को लेकर देश में काफी विवाद हो चुका है। पिछले दिनों विवादों में आए आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भी एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह हिंदू राष्ट्र की बात कहते नजर आ रहे थे। इस पर कई लोगों ने उनपर तीखी टिप्पणी की लेकिन कांग्रेस के नेता उदित राज ने बिना किसी का नाम लिए कहा है कि अगर सब अपना राष्ट्र मांगने लगे तो देश का क्या होगा?

हिंदू राष्ट्र की मांग पर क्या बोले उदित राज?

कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्वीट कर लिखा, “संत हिंदूराष्ट्र की मांग कर रहे हैं, दलित अगर दलितराष्ट्र की मांग करें और मुस्लिम मुस्लिमस्तान का, तो क्या होगा देश का?” उदित राज के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@DhirajRMishra21 यूजर ने लिखा कि तो ऐसा है कांग्रेस का भारत जोड़ो? हमेशा देश बांटने की बात और काम करो।
@varun10chauhan यूजर ने लिखा कि बंटवारा हिंदुस्तान और पाकिस्तान का धर्म के आधार पर हुआ था। हिंदुस्तान में हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान में बनेगा? एक यूजर ने पूछा कि दलित हिंदू नहीं हैं क्या? @Prashan83279522 यूजर ने लिखा कि जो भी सनातनी हैं वो सब हिन्दू हैं तो उसमे जाति कोई मायने नहीं रखती! आप लोग ही हिन्दुओं को बंटाने का काम करते हैं।

@Sid26688915 यूजर ने लिखा कि दलित हिंदू भी सारे तो राष्ट्रवादी ही हैं, बस कुछ हैं जिन्हें आप जैसे महापुरुष भटका दे रहे हैं। @JatVashishtha यूजर ने लिखा कि जो संत हिंदूराष्ट्र की मांग कर रहे है तो उसमें ब्राह्मण, दलित, सिख, जैन सभी आते हैं और अगर मुस्लिम मुस्लिमस्तान की मांग अलग से करते हैं तो आपकी कांग्रेस सरकार ने पहले ही 2 पाकिस्तान और अफगानिस्तान दे रखे हैं।

बता दें कि आचाय धीरेंद्र शास्त्री ने रायपुर से जाते वक्त कहा था कि “तुम मेरा साथ दो, मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसके बाद उन्होंने कहा था कि हिंदू राष्ट्र की मांग करना किसी भी तरह असंवैधानिक नहीं है। लोगों का ऐसा मानना है कि उदित राज ने यह ट्वीट बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बयान के जवाब में ही किया है।