पठान फिल्म (Pathaan) को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर विरोध हो रहा है, फिल्म के बहिष्कार की मांग हो रही है। कई भाजपाई नेताओं समेत कई हिंदूवादी संगठनों ने इस फिल्म के बहिष्कार की मांग की है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री (MP, Home Minister) ने भी कहा है कि अगर इस फिल्म में बदलाव नहीं किया गया तो इसे मध्य प्रदेश रिलीज करने के फैसले पर विचार करना पड़ेगा। अब कांग्रेस नेता उदित राज (Congress Leader Udit Raj) ने ट्वीट कर कहा है शाहरुख खान से इतनी नफरत है तो गोली मार दो।
शाहरुख़ खान को लेकर उदित राज ने किया ट्वीट
उदित राज (Congress Leader Udit Raj) ने ट्वीट कर लिखा पहले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे को जेल में डाला और अब बिना वजह पठान का बहिष्कार इतनी नफरत है भाई तो गोली मार दो। मोदी जी मौन का क्या मतलब है। कांग्रेस नेता उदित राज के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@Soni1Nihal यूजर ने लिखा कि बॉलीवुड के एक सुपर स्टार को गोली मारने के लिए कांग्रेसी नेता उकसा रहे हैं। @Raj_Schauhanयूजर ने लिखा कि अब क्या चाहते हो देश का प्रधानमंत्री इन छोटी-छोटी चीजें पर भी अपनी टिप्पणी दें? @MohanSh51611728 यूजर ने लिखा कि मोदीजी के मौन का मतलब पूरे बॉलीवुड का बहिष्कार करो। @ThakurS47841074 यूजर ने लिखा कि शाहरुख से किसी को निजी नफरत नहीं, शाहरुख द्वारा भगवा रंग को बदनाम करने से नफरत है। भगवा इस भारत की पहचान है, भगवा सच्चाई का रंग है भगवा साधु संतों का आभूषण है। जिन्हे भगवा से नफरत है वो भारत छोड़ दें।
@arpitalokmishra यूजर ने लिखा कि अब प्रधानमंत्री फ़िल्म, नाटक, ड्रामा, छीछालेदर पर भी रात 8 बजे आकर बोलें? @kusum_sablaniya यूजर ने लिखा कि पठान का विरोध करेंगे पर महंगाई, बेरोज़गारी, पेट्रोल, डीजल पर कभी बात नहीं करेंगे ये अंधभक्त। @Ranjeet77600434 यूजर ने लिखा कि शर्म उन नेताओं को आनी चाहिए जो मुस्लिम वोटबैंक के लालच में देश के बहुसंख्यक हिंदुओ का अपमान करते हैं। सभी चुनावो में कांग्रेस की करारी हार का कारण यही है कि अब हिंदू जागृत हो चुका है और विरोधियों को चुन चुन कर जवाब दे रहा है।
बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आने वाली फिल्म पठान (Pathaan) का जमकर विरोध हो रहा है। हाल ही फिल्म का गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज हुआ था। इस फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भगवा रंग के बिकनी में नजर आ रही हैं। इसी पर भाजपा के नेताओं समेत कई हिंदूवादी संगठनों ने बहिष्कार की मांग की है। सोशल मीडिया पर पठान को बहिष्कार करने की मांग हो रही है। वहीं शाहरुख खान की इस फिल्म के समर्थन में बोलने वालों की भी कमी नहीं है।