कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से ED की पूछताछ पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन और हंगामा किया। इस दौरान कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) ने भी सड़क पर कुछ लोगों के साथ बैठकर नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) के खिलाफ नारेबाजी की। जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया तो लोग उन्हें ट्रोल करते हुए कमेंट करने लगे।

दरअसल, कांग्रेस नेता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उनके साथ कुछ कार्यकर्ता मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। नारेबाजी कर रहे कॉन्ग्रेस नेताओं ने सड़क जाम कर रखी थी, जिसकी वजह से कुछ वाहनों को रुकना भी पड़ा। इस वीडियो को शेयर कर उदित राज ने लिखा कि गोल डाक खाने के पास से, मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल।

लोगों ने यूं लिए मजे : @rishibagree रामकेश गुर्जर हैंडल से कमेंट किया गया कि इससे ज्यादा लोग तो किसी भी की खुदाई देखने आ जाते हैं। अभय प्रताप सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा – ये देश का दुर्भाग्य है कि जिन उदित राज को कभी उपराष्ट्रपति पद का संभावित दावेदार बताया जा रहा था, वो उदित राज आज सड़क पर बैठने को मजबूर हैं।

मोना पटेल नाम की एक यूजर ने कहा कि उदित राज कितनी भी मेहनत कर लो लेकिन तुम्हें कुछ मिलने वाला नहीं है। राजेश शर्मा नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया – 130 करोड़ लोगों के देश में तुम्हारे साथ 30 लोग भी नजर नहीं आ रहे हैं। इससे ज्यादा लोग तो गांव में बुलडोजर देखने आ जाते हैं। मनोज अग्रवाल नाम के एक यूजर लिखते हैं कि क्या उदित राज जी आप ही राहुल गांधी के पीछे अपना समय बर्बाद कर रहे हैं? रोड पर बैठे अच्छे नहीं लग रहे, ऐसी हालत देखकर दुख हो रहा।

संतोष यादव नाम के यूजर ने मजे लेते हुए कमेंट किया कि वाह इतनी भीड़ में पैर रखने की जगह भी नहीं है। मैं कोई बड़ा आदमी तो हूं नहीं लेकिन इससे कई गुना ज्यादा तो मेरे बच्चे के जन्मदिन में लोग आ जाते हैं। दीपक पांडे के नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया, ‘ इससे ज्यादा फिर तो गोद भराई और मुंडन में आ जाती है।’ जानकारी के लिए बता दें कि उदित राज ने हाल में ही थाने में बैठकर चाय पीते हुए तस्वीर शेयर की थी। जिस पर भी यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया था।